
नवंबर की शुरुआत के साथ ही बिहार में धान की कटाई शुरू हो गई है. राज्य में PACS और व्यापार मंडलों ने भी किसानों से धान खरीदना शुरू कर दिया है. राज्य में धान की खरीद 1 नवंबर से शुरू हुई और अगले साल फरवरी तक चलेगी. कोऑपरेटिव डिपार्टमेंट ने बताया है कि राज्य में पंचायत लेवल पर PACS और ब्लॉक लेवल पर व्यापार मंडलों के जरिए किसानों से धान खरीदा जाएगा. इस बार किसानों से साधारण धान 2369 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड-A धान 2389 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा. किसान अपनी पसंद के किसी भी खरीद केंद्र पर अपना धान बेच सकते हैं.
कोऑपरेटिव डिपार्टमेंट यानी सहकारिता विभाग ने बताया है कि अगर कोई किसान PACS या व्यापार मंडल के ज़रिए अपना धान बेचना चाहता है, तो वह एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के पोर्टल dbtagriculture.bihar.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर धान बेच सकता है. इसके लिए, इच्छुक किसानों को कृषि विभाग के पोर्टल पर धान की अनुमानित मात्रा और जमीन की अपडेटेड जानकारी डालनी ज़रूरी होगी. कृषि विभाग के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन 15 सितंबर 2025 से शुरू हो चुका है. रैयत किसान ज़्यादा से ज़्यादा 250 क्विंटल धान और गैर-रैयत किसान ज़्यादा से ज़्यादा 100 क्विंटल धान बेच सकते हैं. साथ ही, अगर किसानों को धान बेचने से जुड़ी कोई जानकारी चाहिए, तो वे टोल-फ्री नंबर 1800 1800 110 पर कॉल भी कर सकते हैं.
सहकारिता विभाग की ओर से पैक्स और व्यापार मंडल को धान खरीदारी से पहले भंडारण की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही नमी मापक यंत्र, माप-तौल यंत्र का नवीकरण, किसानों का आधार आधारित सत्यापन के लिए आवश्यक उपकरण, बैनर-पोस्टर के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराना आदि सुनिश्चित कर लें.
बिहार में 1 नवंबर से ही धान की खरीदारी शुरू हो चुकी है. वहीं इस बार करीब 4,677 चयनित समितियों (पैक्स एवं व्यापार मंडल) द्वारा धान की खरीदारी पूरे राज्य में की जाएगी. खबर लिखने तक 3,165 किसानों से कुल 22,284 मीट्रिक टन धान की खरीदारी की गई है. इनमें से अधिकांश किसान उत्तर बिहार के हैं. वहीं इस बार सरकार की ओर से करीब 45 लाख मैट्रिक टन के आसपास धान की खरीदारी का लक्ष्य रखा गया है.
बता दें कि 2024–25 के दौरान राज्य में धान की खरीदारी 45 लाख मीट्रिक टन के लक्ष्य की तुलना में 39 लाख 22 हजार 590 मीट्रिक टन के आसपास करीब 4 लाख 62 हजार 963 किसानों से की गई थी. उस समय किसानों से साधारण धान 2300 रुपए प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान 2320 रुपए प्रति क्विंटल की दर से सरकार ने खरीदी थी.
ये भी पढ़ें:
SKM का देशव्यापी विरोध: किसानों ने अधूरे वादों पर सरकार को घेरा, 26 नवंबर को बड़े प्रदर्शन का ऐलान
Paddy Procurement: पंजाब में इस हफ्ते धान खरीद होगी बंद, किसानों को हुआ 10,000 करोड़ का नुकसान