12 May Onion Price: मध्य प्रदेश की इस मंडी में डेढ़ रुपये किलो बिका प्याज, उपज छोड़ने को मजबूर किसान

12 May Onion Price: मध्य प्रदेश की इस मंडी में डेढ़ रुपये किलो बिका प्याज, उपज छोड़ने को मजबूर किसान

कुछ जगहों पर प्याज की कीमतें महज 1.50 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई हैं, जो खेती की लागत के मुकाबले बहुत कम है. इस स्थिति ने किसानों को गहरे आर्थिक संकट में डाल दिया है. स्थिति यह है कि कई किसान अपनी फसल को मंडी में लाने के बजाय खेत में ही छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं.

onion priceonion price
क‍िसान तक
  • Noida,
  • May 12, 2025,
  • Updated May 12, 2025, 5:59 PM IST

मध्य प्रदेश की कई कृषि मंडियों में प्याज के दामों ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. ताजा हालातों के अनुसार, कुछ जगहों पर प्याज की कीमतें महज 1.50 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई हैं, जो कि खेती की लागत के मुकाबले बेहद कम है. इस स्थिति ने किसानों को गहरे आर्थिक संकट में डाल दिया है. हालत ऐसी है कि कई किसान अपनी फसल को मंडी तक लाने की बजाय खेत में ही छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं, क्योंकि बाजार में बिकने से जो दाम मिल रहे हैं, उससे ज्यादा खर्च तो परिवहन और मजदूरी में ही हो रहा है. विशेषकर मध्य प्रदेश के राजगढ़, नीमच और मंदसौर जैसे जिलों की मंडियों में प्याज के दाम गिरकर ऐतिहासिक न्यूनतम स्तर पर पहुंच गए हैं. प्याज जैसी नकदी फसल के लिए यह स्थिति बेहद चिंताजनक है और इससे किसानों के मनोबल पर गहरा असर पड़ा है.

12 मई को बिहार की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
बाराहाट180022002000
जहाझारपुर190021002000
जयनगर230025002400

12 मई को बिहार के बाराहाट मंडी में प्याज का न्यूनतम मूल्य 1800 रुपये दर्ज किया गया. अधिकतम मूल्य की बात करें तो जयनगर मंडी में प्याज का अधिकतम मूल्य 2500 रुपये दर्ज किया गया.

12 मई को हरियाणा की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
बरारा110015001200
बरवाला100012001100
बरवाला/हिसार90010001000
छछरौली150015001500
धंद130015001450
फतेहाबाद200020002000

12 मई को हरियाणा मंडी में प्याज का न्यूनतम भाव 900 रुपये क्विंटल बरवाला/हिसार मंडी में दर्ज किया गया. अधिकतम कीमत की बात करें तो फतेहाबाद मंडी में 2000 रुपये प्रति क्विंटल बिका.

12 मई को मध्य प्रदेश की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
बदनावर400900600
भोपाल5501170900
इंदौर503918918
खंडवा500800500
नरसिंहगढ़550700700
शाजापुर130130130
उज्जैन150991991

12 मई को मध्य प्रदेश की शाजापुर मंडी में न्यूनतम कीमत 130 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई. वहीं अधिकतम कीमत की बात करें तो भोपाल मंडी में 1170 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें: 

राजस्थान में गेहूं, चना, सरसों की कीमतों में अचानक आया उछाल, जमाखोरी की वजह से बढ़े दाम 
MP-महराष्‍ट्र में प्‍याज की कीमत धड़ाम, राजस्‍थान और यूपी में किसानों को थोड़ी राहत

MORE NEWS

Read more!