Onion Price Hike: बांग्‍लादेशी आयात खुलने से दोगुना हुआ प्‍याज का भाव, कीमतें फिर भी लागत से कम

Onion Price Hike: बांग्‍लादेशी आयात खुलने से दोगुना हुआ प्‍याज का भाव, कीमतें फिर भी लागत से कम

Onion Mandi Rate: महाराष्ट्र में प्याज किसानों को बांग्लादेशी आयात से कीमतों में उछाल की थोड़ी राहत मिली है. हाल के महीनों में भाव 800-1,200 रुपये तक गिर गए थे, जो अब बढ़कर 1,600 रुपये तक पहुंचे हैं, फिर भी ये लागत से कम कीमत है.

Onion Price HikeOnion Price Hike
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Aug 21, 2025,
  • Updated Aug 21, 2025, 12:50 PM IST

लंबे समय से कम कीमतों को लेकर परेशान चल रहे प्‍याज किसानों के लिए राहत की खबर है, क्‍योंकि बांग्‍लादेश में निर्यात होने से कीमतों में दोगुना उछाल आया है. बांग्‍लादेश सालों से भारतीय प्‍याज का बड़ा आयातक रहा है, लेकिन काफी समय से उसने आयात पर रोक लगा रखी थी, जिसे उसने अब कुछ समय के लिए हटा दिया है. इस बीच, महाराष्‍ट्र के एक किसान संगठन ने कहा है कि बांग्लादेश की ओर से भारतीय प्याज के आयात की अनुमति दिए जाने के बाद प्याज की कीमतें लगभग 800 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़कर 1,600 रुपये प्रति क्विंटल हो गईं है.

800 से 1200 रुपये क्विंटल हो गया था भाव

महाराष्ट्र राज्य प्याज उत्पादक संघ के अध्यक्ष भरत दिघोले ने कहा कि हाल के महीनों में कीमतें गिरकर 800-1,200 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गई थीं. लेकिन बांग्लादेशी आयात शुरू होने से प्याज की कीमतें बढ़कर लगभग 1,500 से 1,600 रुपये प्रति क्विंटल हो गई हैं.

अभी भी लागत से कम है भाव: दिघोले

भरत दिघोले ने पीटीआई से कहा कि भले ही प्‍याज की कीमतों में उछाल आया हो लेकिन, अभी यह कीमत उत्पादन लागत 2,200 रुपये प्रति क्विंटल से बहुत कम है. यानी एक क्विंटल प्‍याज उगाने में 2200 रुपये की लागत आती है और उसे 1600 रुपये का भाव मिल रहा है, जो 600 रुपये कम है.

13 दिसंबर तक आयात की अनुमति

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश सरकार द्वारा 14 अगस्त से 13 दिसंबर तक आयात की अनुमति देने से प्याज उत्पादकों को राहत मिलेगी. दिघोले ने दावा किया कि प्याज की अधिकता और उत्पादन लागत बढ़ने के कारण किसानों को भारी नुकसान हो रहा है. उन्होंने आगे कहा, "रबी सीज़न के दौरान महाराष्ट्र में प्याज की खेती लगभग 1.45 करोड़ टन होती है. प्याज उत्पादकों का मानना ​​है कि घरेलू आपूर्ति और निर्यात में पर्याप्त संतुलन से लाभ होगा."

मालूम हो कि नासिक जिले के लासलगांव में सबसे बड़ी प्याज मंडी है. लासलगांव प्याज बाजर की दर एक मानक के रूप में काम करती है, जो पूरे एशियाई बाजार में प्याज की कीमतों को प्रभावित करती है.

नासिक की विभिन्‍न मंडियों में प्‍याज का भाव

मंडीवैरायटी (ग्रेड)न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)माॅडल कीमत (रु./क्विंटल)
चांदवडअन्य (लोकल)62117361470
देवलाअन्य (लोकल)40015551425
डिंडोरीअन्य (लोकल)130017511550
लासलगांव (निफाड़)अन्य (लोकल)60016261550
लासलगांव (विंचूर)अन्य (लोकल)60017611550
नामपुरअन्य (लोकल)45016751300
नासिकअन्य (लोकल)30016501150
पिंपलगांवअन्य (लोकल)50021121550
पिंपलगांव बसवंत (सायखेड़ा)अन्य (लोकल)70017011425
सतानाअन्य (लोकल)31516501350
शिवसिद्ध गोविंद प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड संचलअन्य (लोकल)40020001550
उमराणेअन्य (लोकल)90017011400
येवलाअन्य (लोकल)30015971425

नाेट: ये कीमतें बुधवार 20 अगस्‍त 2025 की हैं.

MORE NEWS

Read more!