Onion Price: प्याज के दाम में मामूली बढ़त, किसानों ने ली राहत की सांस

Onion Price: प्याज के दाम में मामूली बढ़त, किसानों ने ली राहत की सांस

देशभर में आम उपभोक्‍ता को तो प्‍याज के लिए ज्‍यादा कीमतें चुकानी पड़ ही रही है, लेकिन पिछले कुछ दिनों के मुकाबले इसके थोक भाव में मामूली बढ़त देखने को मिली है, जिससे किसानों को थोड़ी-सी राहत मिली है. जानिए महाराष्‍ट्र, मध्‍य प्रदेश और उत्‍तर प्रदेश की मंडियों में किसानों को प्‍याज का क्‍या भाव मिल रहा है.

Onion PriceOnion Price
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jan 23, 2025,
  • Updated Jan 23, 2025, 4:47 PM IST

देशभर में पिछले कई दिनों से थोक मंडियों में प्‍याज की कीमतें बहुत कम देखने को मिल रही थी. यहां तक कि कुछ मंडियों में किसानों को 1 रुपये से 3 रुपये प्रति किलो का भाव मिल रहा था, लेकिन अभी किसानों को थोड़ी सी राहत मिली है. ज्‍यादातर मंडियों में भाव 10 रुपये या इससे ऊपर मिल रहा है. महाराष्‍ट्र में न्‍यूनतम कीमत 800 तो वहीं अध‍िकतम कीमत 3500 रुपये प्रति क्विंटल तक मिल रही है. वहीं, मध्‍य प्रदेश में किसानों को सबसे कम 511 रुपये प्रति और अध‍िकतम 2450 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिल रहा है.

सबसे अच्‍छी कीमत अभी उत्‍तर प्रदेश के किसानों को मिल रही है, जहां बिजनौर की नजीबाबाद मंडी को छोड़कर अन्‍य मंडियों में 13 रुपये प्रति किलो से लेकर 32 रुपये किलो के भाव से किसान प्‍याज बेच रहे हैं. जानिए तीनों राज्‍यों की विभिन्‍न मंडियों में प्‍याज की कीमतें...

महाराष्‍ट्र की मंडियों में प्याज की कीमतें

मंडीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अधकितम कीमत (रु./क्विंटल)औसत कीमत (रु./क्विंटल)
सतारा100032002100
कोल्‍हापुर80034001800
सांगली100035002250
खेड़(चकन) पुणे200030002500
पुणे140032002300
छत्रपति संभाजी नगर150030002250
वाशी (नवी मुंबई)120032002200
कामठी (नागपुर)200030002500
लासलगांव-विंचुर नास‍िक100025522350
पिंंपरी (पुणे)120025001850

मध्‍य प्रदेश की मंडियों में प्‍याज का भाव

मंडीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अधकितम कीमत (रु./क्विंटल)औसत कीमत (रु./क्विंटल)
मनावर (धार)180020001900
इंदौर97024502450
शाजापुर51117501750
उज्‍जैन120121622162
सनावद (खंडवा)200030002500
सैलाना115011501150
धामनोद (धार)150030002000
खंडवा120012001200
रतलाम88021911900

नोट: महाराष्‍ट्र और मध्‍य प्रदेश की मंडियों के ये भाव 22 जनवरी 2025 के हैं.

उत्‍तर प्रदेश की मं‍डियों में प्‍याज का भाव (23 जनवरी)

मंडीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अधकितम कीमत (रु./क्विंटल)औसत कीमत (रु./क्विंटल)
मैगलगंज खीरी (लखीमपुर)280028902840
नौतनवा (महाराजगंज)230025002400
सलोन (रायबरेली)235023652360
पंचपेड़वा (बलरामपुर)200022002100
गुलावती (बुलंदशहर)300032003100
खलीलाबाद (संत कबीरनगर)250026002550
कैराना130014001350
खैर (अलीगढ़)180022002000

नजीबाबाद (बिजनौर)

700900800
सहजनवा (गोरखपुर)319032053200

MORE NEWS

Read more!