Onion Price: कहीं 2 रुपये सस्ता तो कहीं महंगा हुआ प्याज, जानें अलग-अलग राज्यों में प्याज का भाव

Onion Price: कहीं 2 रुपये सस्ता तो कहीं महंगा हुआ प्याज, जानें अलग-अलग राज्यों में प्याज का भाव

प्याज की कीमतों में आया बदलाव! जानिए किस राज्य में प्याज हुआ सस्ता और कहां बढ़े दाम. जानें अलग-अलग मंडियों में क्या है प्याज का भाव. आने वाले दिनों में कैसा रहेगा हाल.

onion price Downonion price Down
प्राची वत्स
  • Noida,
  • Jun 09, 2025,
  • Updated Jun 09, 2025, 7:02 PM IST

प्याज हमारे रोज़मर्रा के खाने का अहम हिस्सा है, लेकिन जब इसकी कीमत ऊपर-नीचे होती है, तो हर घर का बजट हिल जाता है. हाल ही में देश के अलग-अलग हिस्सों से प्याज की कीमतों में बदलाव की खबरें आ रही हैं. कहीं प्याज 2 रुपये सस्ता हुआ है, तो कहीं इसकी कीमतों में इज़ाफा देखा गया है. ऐसे में यह जानना ज़रूरी हो जाता है कि आपके राज्य में प्याज कितने का बिक रहा है. इसी कड़ी में हम आपको बताएंगे कि किन राज्यों में प्याज सस्ता हुआ है और कहां इसके दाम बढ़े हैं. 

9 जून को बिहार की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
बाराहाट200025002200
जयनगर230025002400
मुरलीगंज200021002050
सोनपुर150015201510
ताजपुर140016001500

मंडियों में 9 जून 2025 को प्याज की कीमतों में भारी असमानता देखने को मिली, जिससे किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है. बिहार के ताजपुर मंडी में प्याज की कीमत 1400 रुपये क्विंटल बिका. वहीं अधिकतम कीमत की बात करें तो बाराहाट और जयनगर मंडी में प्याज की कीमत 2500 रुपये क्विंटल दर्ज की गयी.

9 जून को हरियाणा की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
अंबाला कैंट.7001000800
बल्लभगढ़80010001000
बरवाला9001000950
बरवाला(हिसार)100011001100
भिवानी114013501250

9 जून को हरियाणा की मंडियों न्यूनतम भाव 700 रुपये प्रति क्विंटल अंबाला मंडी में दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम भाव की बात करें तो 1350 रुपये क्विंटल भिवानी मंडी में दर्ज किया गया.

9 जून को एमपी की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
बहुत50800800
बदनावर175900600
भोपाल50011001000
इंदौर2501065794
कालापीपल300300300

मध्‍य प्रदेश में प्‍याज की कीमतों का हाल बुरा है. न्‍यूनतम कीमतों के अलावा मॉडल कीमतें भी काफी कम रहीं, जिसमें किसानों का लागत निकालना भी मुश्किल हो गया है. 

9 जून को महाराष्ट्र की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
भुसावल100013001200
छत्रपति संभाजीनगर60015001050
देवाला20017551575
धुले610850800
कोल्हापुर50021001200

9 जून को महाराष्ट्र की मंडियों में प्याज का न्यूनतम भाव 200 रुपये प्रति क्विंटल देवाला मंडी में दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम कीमत की बात करें तो प्याज का अधिकतम भाव 2100 रुपये प्रति क्विंटल कोल्हापुर मंडी में दर्ज किया गया. 

ये भी पढ़ें: 

राजस्‍थान में सबसे ज्‍यादा गेहूं का रेट कहां है? जानिए यूपी की अनाज मंडियों का हाल
Onion-Garlic Price: प्‍याज-लहसुन उगाने वाले किसान बेहाल! 50 से 150 रुपये क्विंटल बिकी उपज

 

MORE NEWS

Read more!