Mango Price: दशहरी, बादामी से लेकर हापुस तक... जानि‍ए थोक मंडियों में आम के ताजा भाव

Mango Price: दशहरी, बादामी से लेकर हापुस तक... जानि‍ए थोक मंडियों में आम के ताजा भाव

गर्मी बढ़ने और मई की शुरुआत से ही कई राज्‍यों की थोक मंडियों में फलों के राजा आम की आवक शुरू हो गई है. दिल्‍ली की मशहूर आजादपुर फल-सब्‍जी मं‍डी से लेकर विभ‍िन्‍न राज्‍यों की फल सब्‍जी मंडियों में अलग-अलग मशहूर और स्‍थानीय किस्‍मों के आम मिल रहे हैं. जानिए अलग-अलग राज्‍याें में क्‍या भाव चल रहा है…

mango pricemango price
क‍िसान तक
  • Noida,
  • May 07, 2025,
  • Updated May 07, 2025, 8:18 PM IST

Mango Wholesale Mandi Rate: गर्मी बढ़ने और मई की शुरुआत से ही कई राज्‍यों की थोक मंडियों में फलों के राजा आम की आवक शुरू हो गई है. दिल्‍ली की मशहूर आजादपुर फल-सब्‍जी मं‍डी से लेकर विभ‍िन्‍न राज्‍यों की फल सब्‍जी मंडियों में अलग-अलग मशहूर और स्‍थानीय किस्‍मों के आम मिल रहे हैं. वर्तमान में इन मंडियों में हापुस, लंगड़ा, दशहरी, सफेदा, केसर, बादामी समेत विभ‍िन्‍न किस्‍मों के आम देखे जा रहे हैं. जानिए अलग-अलग राज्‍याें में क्‍या भाव चल रहा है…

दिल्‍ली की मंडी में आम के ताजा भाव

मंडीवैरायटी/ग्रेडन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
आजादपुरदशहरी/लार्ज4000100007000
आजादपुरहापुस/लार्ज5714142869286
आजादपुरकेसर/लार्ज5000100006750
आजादपुरसफेदा/लार्ज300078574250

आजादपुर फल-सब्‍जी मंडी में हापुस आम की अध‍िकतम कीमत 14 हजार रुपये के पार दर्ज की गई, जबकि‍ सफेदा, केसर और दशहरी जैसे आम की मॉडल कीमत भी ठीक बनी रही.

गुजरात की मंडि‍यों में आम के ताजा भाव

मंडी    वैरायटी/ग्रेडन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
भरूचबादामी/मीडियम200025002200
भरूचहापुस/मीडियम400060005000
भरूचकेसर/मीडियम350050004000
भरूचलंगड़ा/मीडियम250035003000
भरूचतोतापुरी/मीडियम150022002000
गोंडलकेसर/मीडियम4000110007500
मनसाअन्‍य/मीडियम100010001000
नाडियादअन्‍य/स्‍मॉल120014001300
नवसारीबादामी/मीडियम200025002250
तलालगिर, गिर सोमनाथकेसर/लार्ज105001200011000

गुजरात के भरूच में थोक मंडी में विभ‍िन्‍न किस्‍मों के आम की आवक दर्ज की गई, यहां बादामी, हापुस, केसर, लंगड़ा और तोतापुरी जैसे आम बिक्री के लिए पहुंचे. बसेस ज्‍यादा कीमत केसर आम की दर्ज की गई, जो 12000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गई.

यूपी की मंडियों में आम का ताजा भाव

 मंडी वैरायटी/ग्रेड न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)

अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)

मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
इलाहाबादबादामी/मीडियम560056805635
बहराइचबादामी/मीडियम560059005750
गाज‍ियाबादसफेदा/मीडियम560058005700
गोंडाबादामी/मीडियम560060005800
गोरखपुरदशहरी/मीडियम535056005450
मैनपुरीसफेदा/मीडियम510052505200

उत्‍तर प्रदेश में अलग-अलग जिलों की फल-सब्‍जी मंडियों में आम की आवक हुई. इन सभी मंडियो में मॉडल कीमतें 5200 से लेकर 5800 रुपये प्र‍ति क्विंटल के बीच दर्ज की गईं.

MORE NEWS

Read more!