Mandi Bhav: खुदरा बाजार में 48 रुपये किलो बिक रहा प्याज, जानें मंडियों में क्या है कीमत

Mandi Bhav: खुदरा बाजार में 48 रुपये किलो बिक रहा प्याज, जानें मंडियों में क्या है कीमत

हाल के दिनों में प्याज की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. इस समय खुदरा बाजार में प्याज की कीमत 48 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है, जो आम आदमी के लिए बड़ी चिंता का विषय बन गई है. इसके साथ ही मंडियों में प्याज की कीमतों में क्या बदलाव आ रहे हैं और इसके पीछे क्या बड़ी वजहें हैं, इस पर भी चर्चा हो रही है.

प्याज का दामप्याज का दाम
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Mar 04, 2025,
  • Updated Mar 04, 2025, 6:46 PM IST

भारत में प्याज की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. खुदरा बाजार में प्याज की कीमत 48 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है, जो उपभोक्ताओं के लिए चिंता का विषय बन चुकी है. ऐसे में देश की अलग-अलग मंडियों में क्या है प्याज की कीमत, आइए जानते हैं.

यूपी मंडी में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
अचल्दा250026502600
अचनेरा250025802540
अजुहा260027002650
अकबरपुर255027502650
अलीगढ़240025202460
इलाहाबाद260027002650
अमरोहा257027502670
आनंदनगर200025002200
बछरांवा255026502600
बदायूं  255027002610
बहराइच270029002800
आजमगढ़267528252750

एमपी मंडी में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
भोपाल132522002200
देवरी150015001500
इंदौर    156515651565
खंडवा100010001000
मन्दसौर160816081608
नीमच164022512251
रतलाम218124812481
शाजापुर111424402440
शुजालपुर15016011601
टिमरनी150015001500
उज्जैन150320572057

राजस्थान मंडी में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
बस्सी270030002850
बयाना250025002500
भीलवाड़ा200030002500
बीकानेर190021002000
जयपुर200030002500
जैसलमेर130015001400
जालौर250028002600
जोधपुर100020001500
श्रीगंगानगर (एफ एंड वी)260030002800
सूरतगढ़140016001500
उदयपुर100028001900

MORE NEWS

Read more!