16 April Onion Price: महाराष्‍ट्र और MP में प्‍याज की कीमतें धड़ाम, किसानों को 1 रुपया किलो मिल रहा भाव

16 April Onion Price: महाराष्‍ट्र और MP में प्‍याज की कीमतें धड़ाम, किसानों को 1 रुपया किलो मिल रहा भाव

कई राज्‍यों की मंडियों में किसानों को बेहद कम दाम में अपनी फसल बेचनी पड़ रही है. खराब होने के डर से किसान फसल को लंबे समय तक भंडारण करके भी नहीं रख सकते, जबकि‍ बेचने जाने पर ट्रांसपोर्ट का किराया और कम कीमत से उल्‍टा नुकसान उठाना पड़ रहा है.

onion price 16 April 2025onion price 16 April 2025
प्रतीक जैन
  • Noida,
  • Apr 16, 2025,
  • Updated Apr 16, 2025, 6:09 PM IST

डेढ़ महीने के अंदर रसोई में इस्‍तेमाल होने वाले प्रमुख खाने के सामान सस्‍ते हुए हैं, क्‍योंकि खुदरा महंगाई घटने से कीमतों में भारी गिरावट आई है. इसमें लगभग हर घर में इस्‍तेमाल होने वाली प्‍याज भी शामिल है. एशिया की सबसे बड़ी प्‍याज मंडी लासलगांव में भी एक महीने में प्‍याज के दाम में भारी गिरावट देखने को मिली है. यहां मॉडल कीमत 2270 रुपये प्रति क्विंटल से 1125 रुपये प्र‍ति क्विंटल पहुंच गई है. मॉडल कीमत वह होती है, जिसपर सबसे ज्‍यादा खरीद होती है. देश में बंपर उत्‍पादन के चलते थोक म‍ंंडियों में प्‍याज की कीमतों का बुरा हाल है. यहां तक कि केंद्र के प्‍याज निर्यात को शुल्‍क मुक्‍त करने के बाद भी कोई असर नहीं दिख रहा है. ऐसे में किसान उपज की सही कीमत को लेकर परेशान है.

कई राज्‍यों की मंडियों में किसानों को बेहद कम दाम में अपनी फसल बेचनी पड़ रही है. खराब होने के डर से किसान फसल को लंबे समय तक भंडारण करके भी नहीं रख सकते, जबकि‍ बेचने जाने पर ट्रांसपोर्ट का किराया और कम कीमत से उल्‍टा नुकसान उठाना पड़ रहा है. जानिए प्रमुख प्‍याज उत्‍पादक राज्‍य महाराष्‍ट्र में प्‍याज की कीमतों का क्‍या हाल है. साथ ही मध्‍य प्रदेश की मंडियों में भी प्‍याज की कीमतें जान लीजिए…

16 अप्रैल 2025 को महाराष्‍ट्र की मंडियों में प्‍याज का भाव

मंडीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)औसत कीमत (रु./क्विंटल)
भुसावल100015001200
छत्रपति संभाजीनगर4001200800
कलवन40014401100
कामठी150025002000
कराड100015001500
करजात5001000700
खेड़ (चाकन)80012001100
कोल्‍हापुर50016001000
मंगल वेधा10013001000
मनमाड50011901050
नागपुर100016001450
पुणे70015001100
वाशी न्‍यू मुंबई70014001050

महाराष्‍ट्र की मंडियों में आज प्‍याज की सबसे कम कीमत 100 रुपये प्रति क्विंटल यानी 1 रुपये प्रति किलो मंगल वेधा मंडी में रही. यह मंडी शोलापुर जिले में है. वहीं, सबसे ज्‍यादा कीमत 2500 रुपये प्रति क्विंटल नागपुर की कामठी मंडी में दर्ज की गई. ज्‍यादातर मंडियों में न्‍यूनतम कीमत 1000 रुपये से कम ही दर्ज की गई. महाराष्‍ट्र की मंडियों में शाम पांच बजे तक 8,341.40 टन प्‍याज की आवक दर्ज की गई.

16 अप्रैल 2025 को मध्‍य प्रदेश की मंडियों में प्‍याज का भाव

मंडीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)औसत कीमत (रु./क्विंटल)
बदनावर550900900
बदनावर (अन्‍य वैरायटी)6001000700
भोपाल6001100900
देवास (फल सब्‍जी मंडी)90016001200
इंदौर75410561056
कालापीपल (फल सब्‍जी मं‍डी)3201100950
खंडवा650800800
रतलाम68011991199
सागर (फल-सब्‍जी मंडी)700900800
सैलाना561561561
सारंगपुर400900500
सेंधवा (फल-सब्जी मंडी)80015001300
शुजालपुर100 11251000

मध्‍य प्रदेश में प्‍याज की सबसे कम कीमत 320 रुपये प्रति क्विंटल शाजापुर जिले की कालापीपल मंडी में दर्ज की गई. वहीं सबसे ज्‍यादा कीमत देवास की फल-सब्‍जी मंडी में दर्ज की गई, यहां 1600 रुपये प्रति क्विंटल का भाव अध‍िकतम रहा. मध्‍य प्रदेश में आज शाम पांच बजे तक प्‍याज की आवक 1,673.64 टन दर्ज की गई.

डेटा सोर्स: एगमार्कनेट

MORE NEWS

Read more!