गुजरात, महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में आज होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

गुजरात, महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में आज होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

आईएमडी के अनुसार आज गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी की संभावना जताई गई है. इसे लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है.

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट (सांकेतिक तस्वीर)इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट (सांकेतिक तस्वीर)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Aug 25, 2024,
  • Updated Aug 25, 2024, 7:54 AM IST

देश के कई राज्यों में इस समय भारी बारिश का दौर देखा जा रहा है. पिछले 24 घंटे के दौरान देश के कई राज्यों में जमकर बारिश हुई है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आज पश्चिम राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के साथ-साथ तटीय कर्नाटक, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान मिजोरम, त्रिपुरा के अलावा गुजरात कोंकण गोवा और मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. आईएमडी ने कहा है कि गुजरात और राजस्थान में 28 अगस्त तक भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है. जबकि कोंकण गोवा और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में 27अगस्त तक भारी बारिश का दौर देखा जा सकता है. 

आईएमडी की सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर किए गए पोस्ट के अनुसार आज गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी की संभावना जताई गई है. इसे लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. जबकि गंगीय पश्चिम बंगाल के इलाके, ओडिशा, तटीय कर्नाटक और पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश होने की संभावना है. इसे लेकर ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा झारखंड, यूपी, छत्तीसगढ़ समेत मध्य भार और पूर्वी भारत के राज्यों में भी भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. 

ये भी पढ़ेंः अगस्‍त में करें इन तीन सब्जियों की खेती, होगा अच्‍छा मुनाफा

बंगाल की खाड़ी में बना सकता है निम्न दबाव

आईएमडी के अनुसार दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश और उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश पर चिह्नित निम्न दबाव का क्षेत्र पश्चिम की ओर बढ़ने की उम्मीद है और इसके 26 अगस्त तक पश्चिम मध्य प्रदेश के पर एक डिप्रेशन में बदल जाने की संभावना है. यह 27 अगस्त तक दक्षिणी राजस्थान और र उत्तरी गुजरात पहुंच जाएगा. इसके अलावा अगले 24 घंटे के अंदर बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके असर के एक बार फिर इन राज्यों में जोरदार बारिश देखने के लिए मिल सकती है. बारिश का यह दौरान 28 अगस्त तक देखने के लिए मिल सकता है. खास कर महाराष्ट्र और गुजरात में अगले 3 दिनों तक भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. 

ये भी पढ़ेंः Agri Quiz: किस सब्जी की किस्म है पूसा केसर, खेती करने पर होगी बंपर पैदावार

पिछले 24 घंटे के दौरान हुई बारिश

पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी गुजरात और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है. छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों, सिक्किम, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिमी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हुई है.

 

MORE NEWS

Read more!