केरल-तमिलनाडु में भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

केरल-तमिलनाडु में भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

13 अक्तूबर को लेकर जारी किए गए मौसम पूर्वानुमान में भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि आज केरल और तमिलनाडु में भारी वर्षा का दौर देखने के लिए मिल सकता है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट (सांकेतिक तस्वीर)इन राज्यों में बारिश का अलर्ट (सांकेतिक तस्वीर)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Oct 13, 2024,
  • Updated Oct 13, 2024, 8:03 AM IST

देश से कई हिस्सों से मॉनसून की वापसी तेजी से हो रही है. इस बीच बन रही अलग-अलग क्षेत्रों में बन रही विभिन्न मौसम प्रणाली के कारण मौसम में बदलाव और बारिश देखने के लिए मिल रही है. वर्तमान मौसम प्रणाली की बात करें तो पूर्वी मध्य अरब सागर में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. जिसके आज एक डिप्रेशन में बदलने की संभावना है. इसके अलावा एक और साइक्लोनिक सर्कुलेशन दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी और उसके आस-पास के क्षेत्रों में बना हुआ है. इसके 14 अक्तूबर के आस-पास एक निम्न दबाव के क्षेत्र में बदलने की संभावना है. 

13 अक्तूबर को लेकर जारी किए गए मौसम पूर्वानुमान में भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि आज केरल और तमिलनाडु में भारी वर्षा का दौर देखने के लिए मिल सकता है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा गुजरात में आईएमडी (भारत मौसम विभाग) ने भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिम भारत, मध्य भारत, दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और पूर्वी भारत के कुछ क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही इस दौरान वज्रपात भी होने की संभावना है.  

ये भी पढ़ेंः पंजाब के किसान अगले महीने इस तारीख से करें गेहूं की बुवाई, पराली समस्या से मिल जाएगी निजात

तापमान में आ रही गिरावट

दक्षिण भारत के कई राज्यों में जहां इस पूरे सप्ताह बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं उत्तर भारत के राज्यों के न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे गिरावट देखी जा रही है. झारखंड में सुबह के वक्त अभी से ही हल्का कोहरा देखा जाने लगा है. इसके साथ ही सुबह और शाम में हल्की ठंड का एहसास भी होना शुरू हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा राजस्थान, समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान में गिरावट देखी जा रही है साथ ही रात ठंडी हो रही हैं. उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में ठंड की शुरूआत हो चुकी है. 

ये भी पढ़ेंः बिहार में बकरी पालन के लिए चुनें ये नस्‍ल, जलवायु के हिसाब से एकदम फिट, होगा अच्‍छा मुनाफा

इन स्थानों में हुई बारिश

स्काईमेट वेदर के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान , तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप और महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश  दर्ज की गई. इसके साथ ही तमिलनाडु और केरल के एक दो से तीन स्थानों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश हुई है. इसके साथ ही पूर्वोत्तर भारत, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ, दक्षिण मध्य प्रदेश, गुजरात, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है. जबकि छत्तीसगढ़, सिक्किम और पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई है. 

 

MORE NEWS

Read more!