इन 7 मांगों को लेकर 26 फरवरी को दिल्ली कूच करेगा संयुक्त किसान मोर्चा, पूरे देश में आयोजित होंगी 15 महापंचायतें

इन 7 मांगों को लेकर 26 फरवरी को दिल्ली कूच करेगा संयुक्त किसान मोर्चा, पूरे देश में आयोजित होंगी 15 महापंचायतें

संयुक्त किसान मोर्चा का कहना है कि कृषि मंत्रालय ने 9 दिसंबर, 2021 को हमारे साथ एक समझौता किया था. समझौते के अनुसार, हमने 11 दिसंबर को दिल्ली सीमा आंदोलन समाप्त कर दिया. हालांकि, वर्तमान तिथि तक, सरकार ने समझौते को पूरा नहीं किया है.

किसान 26 फरवरी को दिल्ली में करेंगे प्रदर्शन. (सांकेतिक फोटो)किसान 26 फरवरी को दिल्ली में करेंगे प्रदर्शन. (सांकेतिक फोटो)
क‍िसान तक
  • Delhi ,
  • Dec 24, 2023,
  • Updated Dec 24, 2023, 3:42 PM IST

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) ने 7 प्रमुख मांगों को लेकर 26 फरवरी 2024 को 'दिल्ली चलो' कार्यक्रम का ऐलान किया है. इस कार्यक्रम के तहत देशभर से किसान 26 फरवरी को दिल्ली में जुटेंगे. वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी शक्ति के साथ तैयारी कर रहा है. अभी तक वह इंदौर, भुवनेश्वर, लुधियाना, मोगा, पलक्कड़, चेन्नई और बेंगलुरु में  'दिल्ली चलो' कार्यक्रम के लिए कई महापंचायतें आयोजित कर चुका है. कहा जा रहा है कि आगामी डेढ़ महीने में वह देश के अलग- अलग शहरों में ऐसी 15 और महापंचायतें आयोजित करेगा. संयुक्त किसान मोर्चा ने 'दिल्ली चलो' कार्यक्रम के तहत कई मांगों की सूची तैयार की है.

दिल्ली चलो कार्यक्रम की ये हैं मांगें 

1. C2+50 प्रतिथ फॉर्मूले के अनुसार एमएसपी की गारंटी दी जानी चाहिए और वादे के अनुसार एमएसपी की गारंटी के लिए एक कानून बनाया जाना चाहिए.

2. देश के सभी किसानों को कर्ज मुक्त किया जाए, सभी कृषि ऋण माफ किए जाएं.

3. भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2015 को आदर्श मानते हुए राज्य सरकार के भूमि अधिग्रहण कानूनों को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए. साथ ही भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 को लागू किया जाना चाहिए ताकि किसी भी भूमि अधिग्रहण से पहले 70 प्रतिशत किसानों की लिखित अनुमति और आधार दर से 4 गुना ब्याज के साथ मुआवजा सुनिश्चित किया जा सके.

4. सभी कृषि उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ाकर बाउंड टैरिफ लगाएं. भारत को डब्ल्यूटीओ से बाहर आना चाहिए और सभी मुक्त व्यापार समझौतों को रद्द करना चाहिए, मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत बंद करनी चाहिए.

5. बिजली बोर्डों का निजीकरण नहीं हो.

6. कृषि और खुदरा व्यापार को केवल छोटे उद्यमों के लिए आरक्षित किया जाना चाहिए. कृषि और ई-कॉमर्स समेत रिटेल के सभी प्रारूपों में एफडीआई पर रोक लगाई जाएगी. कृषि और खुदरा व्यापार के निगमीकरण को रोकने के लिए नीति और कानून.

7. किसान पेंशन को बढ़ाकर पांच हजार रुपये प्रति माह किया जाए.

किसान नेताओं ने कही ये बात

संयुक्त किसान मोर्चा का कहना है कि कृषि मंत्रालय ने 9 दिसंबर, 2021 को संयुक्त किसान मोर्चा के साथ एक समझौता किया था. समझौते के अनुसार, हमने 11 दिसंबर को दिल्ली सीमा आंदोलन समाप्त कर दिया. हालांकि, वर्तमान तिथि तक, सरकार ने समझौते को पूरा नहीं किया है. पंजाब, दिल्ली, हरियाणा और अन्य राज्यों की अदालतों में सभी किसानों के खिलाफ मामले अभी भी वापस नहीं लिए गए हैं. उन मामलों में भी मुआवजा लंबित है जहां प्रदर्शनकारी किसान घायल हो गए. नरसंहार के मुख्य अपराधी केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी की गिरफ्तारी समेत लखीमपुर खीरी नरसंहार में अपने प्रियजनों को खोने वाले किसान परिवारों को न्याय मिलना अभी भी बाकी है. इसके अलावा, सरकार अधिक किसान विरोधी नीतियों को लागू करना जारी रखती है, जैसे कि मुक्त व्यापार समझौतों पर बातचीत करना.

ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में डाइबैक रोग से किसान परेशान, दार्जिलिंग संतरे के उत्पादन में आई 15 प्रतिशत की गिरावट

संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन का उद्देश्य कॉर्पोरेटीकरण का विरोध करना था, फिर भी केंद्र सरकार डिजिटलीकरण परियोजनाओं में कॉर्पोरेट घरानों के साथ सहयोग करके अधिक खतरनाक दृष्टिकोण के माध्यम से कॉर्पोरेटीकरण की सुविधा दे रही है.

धर्मनिरपेक्ष मूल्यों की रक्षा की जानी चाहिए

किसान नेताओं ने इस बात पर भी जोर दिया कि हमारे देश के लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों की रक्षा की जानी चाहिए, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बलात्कारी भाजपा सांसद बृजभूषण सरन को बचाने के लिए हाल ही में दोनों सदनों में विपक्षी सांसदों को निलंबित करना और ओलंपियन पहलवानों के साथ सरकार का बुरा व्यवहार अच्छा नहीं है.

ये भी पढ़ें-  Poultry: डिमांड बढ़ते ही 50 से 60 रुपये महंगा हुआ अंडा, चिकन के भी बढ़े दाम, पढ़ें डिटेल

 

MORE NEWS

Read more!