NBRI Flower Exihibition : गुलाब और ग्लेडियोलस फूलों की प्रदर्शनी में छाया रहा राम मंदिर का फूलों से बना यह मॉडल

NBRI Flower Exihibition : गुलाब और ग्लेडियोलस फूलों की प्रदर्शनी में छाया रहा राम मंदिर का फूलों से बना यह मॉडल

लखनऊ में राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान के परिसर में गुलाब और ग्लेडियोलस फूलों की प्रदर्शनी लगाई गई. इस प्रदर्शनी में रंग-बिरंगे फूलों की क्यारियां बनाई गई जो दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रही. राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ. अजीत कुमार शासनी ने बताया कि प्रदर्शनी में 200 से ज्यादा तरह के गुलाब और 100 से ज्यादा ग्लेडियोलस फूलों की वैरायटी लगाई गई है. इस प्रदर्शनी में मुख्य आकर्षण का केंद्र नवनिर्मित राम मंदिर का मॉडल है जो फूलों से बनाया गया है.

धर्मेंद्र सिंह
  • Lucknow ,
  • Jan 21, 2024,
  • Updated Jan 21, 2024, 4:43 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान के परिसर में गुलाब और ग्लेडियोलस फूलों की प्रदर्शनी लगाई गई. इस प्रदर्शनी में रंग-बिरंगे फूलों की क्यारियां बनाई गई जो दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रही. एनबीआरआई गार्डन के ब्लॉक में दो दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ उच्च न्यायालय के जस्टिस ए.के श्रीवास्तव  और  भारतीय विष विज्ञान अनुसंधान संस्थान के निदेशक भास्कर नारायण के  द्वारा किया गया. प्रदर्शनी के संयोजक डॉ. एस. के तिवारी ने बताया कि प्रदर्शनों के लिए 24 रनिंग चैलेंज शील्ड कप ट्राफियां सहित  सरकारी, अर्द्ध सरकारी विभाग, स्वायत्त निकाय, व्यक्तिगत, उत्पादक, महिलाएं, नर्सरी के लोग एवं मालियो से विभिन्न वर्गों में प्रतियोगिता के लिए 47 प्रदर्शकों से कुल 448 प्रविष्टियां मंगाई गई. प्रदर्शनी में मुख्य आकर्षण के रूप में नवनिर्मित राम मंदिर का फूलों से बना हुआ मॉडल हैं जो दर्शकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र रहा. पूरे देश में इन दिनों राम लहर चल रही है जिसे देखते हुए फूलों से बनाया हुआ राम मंदिर का मॉडल आने वाले दर्शकों को खास आकर्षित कर रहा है.

ये भी पढ़ें :Agri Exports: अप्रैल-नवंबर में भारत का कृषि निर्यात 10 फीसदी घटा, चावल-गेहूं और डेयरी प्रोडक्ट एक्सपोर्ट भी गिरा 

एनबीआरआई में फूलों से बना राम मंदिर का मॉडल 

राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान में दो दिवसीय गुलाब और ग्लेडियोलस प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. प्रदर्शनी में मुख्य आकर्षण के रूप में नवनिर्मित राम मंदिर का फूलों से बना हुआ मॉडल हैं जो दर्शकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र रहा. यहाँ आने वाले लोगों को ग्लेडियोलस एवं गुलाब से संबंधित तकनीकी जानकारी भी दी जा रही है.  एनबीआरआई द्वारा विकसित हर्बल उत्पादों, सूक्ष्म जैविक प्रौद्योगिकी को जनमानस के लिए यहां पर रखा गया है. प्रदर्शनी में पौधे व पर्यावरण प्रदूषण बोनसाई पौधों, संकटग्रस्त एवं कैक्टस पौधों की जानकारी भी दी जा रही है. संस्थान में स्थापित पौधे एवं प्रदूषण को कम करने वाले पौधों की जानकारी जागरूकता और आजीविका कार्यक्रम के द्वारा आम जन में जागरूकता कॉर्नर भी लगाया गया है.

एक ही जगह 200 किस्म के गुलाब देख हैरान हुए लोग 

राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ. अजीत कुमार शासनी ने बताया कि प्रदर्शनी में 200 से ज्यादा तरह के गुलाब और 100 से ज्यादा ग्लेडियोलस फूलों की वैरायटी लगाई गई है. इस प्रदर्शनी में मुख्य आकर्षण का केंद्र नवनिर्मित राम मंदिर का मॉडल है जो फूलों से बनाया गया है. प्रदर्शनी में 200 तरह के गुलाबों में सफेद , पीला, गुलाबी ,लाल ,पर्पल के साथ-साथ देसी तरह के गुलाब भी विशेष आकर्षण का केंद्र है जिनकी खुशबू से राजधानी के लोग भी यहाँ खींचे आये. यही ग्लेडियोलस फूलों की 100  से ज्यादा किस्में  भी दर्शकों को खास तरह से लुभा रही थी. फूलों के साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ लगी रही.

MORE NEWS

Read more!