मध्य और उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ ही मौसम पूरी तरह से बदल चुका है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में शीतलहर का असर देखने को मिल रहा है. साथ ही किसान भी रबी की फसलों की बुआई में जुटे हुए हैं. मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में तेज ठंड का अनुमान जताया है. वहीं, दूसरी ओर दक्षिणी राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. ऐसे में हम आपको यहां पर पल-पल न सिर्फ मौसम की ताजा और अपडेटेड जानकारी मुहैया कराएंगे, बल्कि खेती-बाड़ी पर पड़ने वाले मौसम के असर के बारे में भी बताएंगे. इसके साथ ही साथ खाद-बीज से लेकर, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारियां और देशभर में हो रहे बड़े घटनाक्रमों की हर अपडेट भी इस लाइव और लगातार अपडेट के साथ मिलती रहेगी.
Artificial DOG Hips एक्सीडेंट होने पर कई बार कुत्तों का कूल्हा (हिप) टूट जाता है. अगर कुत्ता पुलिस और दूसरी किसी फोर्स का है तो ट्रेनिंग के दौरान और काम करने के दौरान अक्सर कुत्ता का हिप टूट जाता है. पुलिस के कुत्ते की बात तो अलग है, लेकिन, अगर गली के कुत्ते का हिप टूट जाए तो फिर उसकी जिंदगी कैसी हो जाती है ये अक्सर आप लोगों ने देखा होगा. पीडि़त कुत्ते को घिसट-घिसटकर चलना पड़ता है. घिसटने के चलते चलते पीछे का हिस्सा और ज्यादा खराब हो जाता है. तमाम तरह के इंफेक्शन हो जाते हैं. शरीर में घाव भी हो जाते हैं और कई बार उसमे कीड़े तक पड़ जाते हैं. (पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें)
बेगूसराय में दियारा की जमीन पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में मौके पर पहुंची पुलिस पर दबंगों ने जमकर पत्थरबाजी और रोड़े बाजी की है, जिसमें कई किसान और पुलिसकर्मी मामूली रूप से जख्मी हुए हैं और पुलिस को जान बचाकर भागना पड़ा.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज महाराष्ट्र प्रवास पर
सुबह 10:30 बजे Jio वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर, मुंबई में आयोजित एशियन सीड कांग्रेस में शामिल होंगे
एशियन सीड कांग्रेस-2025 कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित करेंगे शिवराज सिंह
महाराष्ट्र में अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे शिवराज सिंह चौहान
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठंड अब प्रचंड हो चली है. दिल्ली में नवंबर की ठंड ने इस बार तीन साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को दिल्ली में पारा नौ डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो सामान्य से 4.5 डिग्री कम है. यह पिछले तीन साल में नवंबर की किसी तारीख को सबसे कम तापमान का रिकॉर्ड है. नवंबर 2022 में पारा 7.3 डिग्री सेल्सियस तक गिरा था.
राजधानी दिल्ली की हवा ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंची, 427 हुआ AQI, घने स्मॉग से ढका शहर
देशभर के मौसम को लेकर भारत मौसम विभाग (IMD) ने अपने बुलेटिन में बताया है कि उत्तर भारत में सर्दी का सितम शुरू होने वाला है. IMD के अनुसार केंद्रीय, पूर्वी और उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 2-3 दिनों तक शीतलहर जारी रहेगी, जबकि इसके बाद मामूली राहत मिल सकती है. उधर दक्षिण भारत में भारी से बहुत भारी बारिश का दौर शुरू होने वाला है, जो कई दिनों तक जारी रहेगा. IMD की सलाह है कि किसान फसलों और कटाई कार्य में मौसम की स्थिति को ध्यान में रखें. उत्तर भारत में लोग ठंड से बचाव के उपाय अपनाएं. (पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की प्रचंड जीत के बाद नई सरकार गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है. जनता दल (यूनाइटेड) प्रमुख नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित होगा. इस भव्य शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे.
उत्तर प्रदेश में अगले हफ्ते से मौसम बदले वाला है. लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक,17 नवंबर (सोमवार) को प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है. इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. हालांकि इस दौरान शीतलहर का अलर्ट नहीं जारी किया गया है. वहीं तापमान में गिरावट लोगों को सर्दी का एहसास करा रही है. हालांकि दिन में धूप निकलने से आम जनता को बड़ी राहत मिल रही है. आईएमडी के अनुसार, आमतौर पर दिसंबर और जनवरी में शीतलहर चलती है, लेकिन इस साल नवंबर में ही ठंड ने दस्तक दे दी है, जिससे सीजन के सबसे ठंडे दिनों के जल्दी आने की उम्मीद है. (पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें)
पुडुचेरी: भारी बारिश की वजह से कराईकल जिले के स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित की गई
उत्तर प्रदेश में ठंड बढ़ती जा रही है. प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कई डिग्री नीचे लुढ़क चुका है. सुबह और रात के समय में ठंड तेज हो गई है. हालांकि दिन में अभी भी धूप की मौजूदगी बरकरार है. सुबह-सवेरे हल्के से मध्यम कोहरा भी छाने लगा है. प्रदेश में तापमान की गिरावट के साथ ही शीतलहर जैसे हालात भी बनने लगे हैं. मौसम विभाग ने आज प्रयागराज, आगरा समेत 13 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.