दिल्‍ली के भारत मंडपम में आयोजित होगा 'वर्ल्ड फूड इंडिया 2025', केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कही ये बात

दिल्‍ली के भारत मंडपम में आयोजित होगा 'वर्ल्ड फूड इंडिया 2025', केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कही ये बात

World Food India 2025 4th Edition: वर्ल्ड फूड इंडिया 2025 का आयोजन 25-28 सितंबर को दिल्ली के भारत मंडपम में होगा. इसमें 90+ देशों की भागीदारी, 2000+ प्रदर्शक और थीम आधारित टेक्नोलॉजी प्रदर्शनी इस इवेंट की खासियत होंगी. चिराग पासवान ने आज कर्टेन रेज़र ऐप, वेबसाइट और ब्रोशर लॉन्च किया.

Chirag Paswan WFI 2025 Chirag Paswan WFI 2025
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jul 24, 2025,
  • Updated Jul 24, 2025, 5:06 PM IST

इस साल 25 से 28 सितंबर तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में 'वर्ल्ड फूड इंडिया (WFI) 2025' के चौथे संस्करण का आयोजन होगा. इसका आयोजन भारत सरकार का खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय करेगा, जिसे लेकर आज नई दिल्ली के 'द ललित' होटल में ‘कर्टेन रेज़र’ कार्यक्रम आयोज‍ित हुआ. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने वर्ल्ड फूड इंडिया का ब्रोशर, वेबसाइट और मोबाइल ऐप लॉन्च किया. इस दौरान चिराग पासवान ने कहा कि वर्ल्ड फूड इंडिया सिर्फ एक व्यापार मेला नहीं, बल्कि खाद्य क्षेत्र में निवेश, नवाचार और स्थिरता को बढ़ावा देने वाला मंच है.

उन्‍होंने सभी मंत्रालयों, उद्योगों और हितधारकों के प्रति उनके संयुक्त प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया, जिसके परिणामस्वरूप इस विशाल आयोजन के तीसरे संस्करण की शानदार सफलता संभव हुई. उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की भविष्य की खाद्य प्रणाली को टिकाऊ और समावेशी बनाने की दिशा में एक कदम बताया.

वर्ल्ड फूड इंडिया 2025 में क्‍या होगा खास?

  • 90 से ज़्यादा देशों की भागीदारी की उम्मीद
  • 2,000 से अधिक प्रदर्शक शामिल होंगे
  • खेत से थाली तक की पूरी खाद्य श्रृंखला को जोड़ेगा
  • खाद्य प्रसंस्करण के हर क्षेत्र के हितधारक शामिल होंगे

मंत्रालय के सचिव ने क्या कहा?

अविनाश जोशी, सचिव, खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय ने बताया कि भारत दूध, दाल और बाजरा जैसे उत्पादों के प्रसंस्करण में अग्रणी है. उन्होंने इस आयोजन को वैश्विक निवेश और तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देने वाला बताया. उन्होंने आगे कहा कि इस आयोजन में थीम आधारित टेक्नोलॉजी प्रदर्शनी, क्रेता-विक्रेता बैठकें, सीईओ गोलमेज सम्मेलन जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

कार्यक्रम के आध‍िकारिक लॉन्‍च

  • WFI 2025 का आधिकारिक ब्रोशर
  • नई वेबसाइट और मोबाइल ऐप
  • भारत की खाद्य क्षेत्र की उपलब्धियों पर वीडियो

कौन-कौन से साझेदार हैं?

इस आयोजन में फिक्की राष्ट्रीय कार्यक्रम साझेदार होगा, जबकि Ernst & Young LLP ज्ञान साझेदार के रूप में मंत्रालय की मदद करेगा. यह आयोजन ‘आत्मनिर्भर भारत’ और 2047 के विकास लक्ष्यों के अनुरूप होगा. इसका मकसद भारत में वैश्विक निवेश को आकर्षित करना, नई तकनीकों को अपनाना, और कृषि आधारित उद्योगों को मजबूत करना है.

‘वर्ल्ड फूड इंडिया 2025’ भारत के खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को वैश्विक मंच पर पेश करने का एक बड़ा अवसर है. यह न सिर्फ किसानों और उद्यमियों के लिए लाभदायक होगा, बल्कि भारत की हरित अर्थव्यवस्था और खाद्य सुरक्षा के लिए भी बेहद अहम साबित होगा. इस पूर्वावलोकन में मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा विभिन्न केन्द्रीय मंत्रालयों/विभागों, राज्य प्रतिनिधियों और दूतावासों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

MORE NEWS

Read more!