यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए 23 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक आज 20 अगस्त को जारी कर दिया है. बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वह ऑनलाइन लिंक पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही बोर्ड ने परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी के पावर युक्त चश्मे पहनने, धार्मिक पहचान चिन्ह या मंगलसूत्र पहनने पर रोक नहीं लगाने का फैसला किया है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने नागरिक पुलिस में सिपाही (कॉन्स्टेबल) के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए 23 दिसंबर को नोटीफिकेशन जारी किया था. पेपर लीक घटना के बाद परीक्षा रद्द की गई थी. अब दोबारा परीक्षा कराई जा रही है. इसी क्रम में दिनांक 23,24,25 अगस्त और 30,31 अगस्त 2024 को होने जा रही है.
यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कहा है कि 23 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक 20 अगस्त को जारी कर दिया है. अभ्यर्थी ऑनलाइन लिंक https://ctcp24.com/uppbpbcst23/index.aspx जारी किया है. इस लिंक के जरिए परीक्षा में बैठने वाले सभी अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. भर्ती परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होकर 12 बजे तक चलेगी. दूसरी पाली की परीक्षा दोहपर 3 बजे से शुरू होगी और शाम 5 बजे तक चलेगी.
यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अनुसार आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की आगामी परीक्षा के एडमिट कार्ड में दिये गये अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश के बिंदु संख्या D2(iii)के संबंध में अभ्यर्थियों की ओर से किए गए आग्रह को देखते हुए बोर्ड ने निर्णय लिया है कि पावर युक्त चश्मे, धार्मिक पहचान चिन्ह या मंगलसूत्र प्रतिबंधित नहीं होंगे.