देशभर में आम के लिए मशहूर हैं ये थोक फल-सब्‍जी मंडियां, बिक्री के लिए पहुंचती हैं कई खास किस्‍में

देशभर में आम के लिए मशहूर हैं ये थोक फल-सब्‍जी मंडियां, बिक्री के लिए पहुंचती हैं कई खास किस्‍में

आज हम आपको देश की कुछ ऐसी ही थोक मंडियों की जानकारी देने जा रहे हैं, जहां कई अलग-अलग किस्‍मों के आम पहुंचते है और यहां से ये छोटी मंडियों और विक्रेताओं तक पहुंचते हैं. जानिए वो कौन-सी मंडी हैं, जहां आम बड़ी मात्रा में बि‍क्री के लिए लाए जाते हैं…

aam ki mandi top mango markets in indiaaam ki mandi top mango markets in india
क‍िसान तक
  • Noida,
  • May 01, 2025,
  • Updated May 01, 2025, 3:33 PM IST

Top Mango Markets In India: आम भारत ही नहीं दुनियाभर में लोगों के दिलों पर राज करता है. यही वजह है कि आम फलों का राजा कहलाता है. वैसे तो आम मुख्‍य रूप से गर्मी के मौसम का फल है, लेकिन अब हाइब्रिड किस्‍में बनाकर कई उत्‍पादक अन्‍य सीजन में भी आम उगा रहे हैं. इस समय गर्मी का मौसम जोर पकड़ने लगा है और पेड़ों में आम पककर तैयारी होने लगे हैं. इसी के साथ थोक और खुदरा मंडियों में भी विभ‍ि‍न्‍न किस्‍मों के आम पहुंचने लगे हैं. आज हम आपको देश की कुछ ऐसी ही थोक मंडियों की जानकारी देने जा रहे हैं, जहां कई अलग-अलग किस्‍मों के आम पहुंचते है और यहां से ये छोटी मंडियों और विक्रेताओं तक पहुंचते हैं. जानिए वो कौन-सी मंडी हैं, जहां आम बड़ी मात्रा में बि‍क्री के लिए लाए जाते हैं…

दिल्‍ली की आजादपुर मंडी

दिल्‍ली की आजादपुर मंडी एशिया के सबसे बड़ी थोक फल-सब्‍जी मंडी हैं. गर्मी के दिनों में आम फसल के पीक सीजन में यहां बड़ी मात्रा में विभ‍िन्‍न किस्‍मों के आम बिक्री के लिए पहुंचते हैं. यहां कई राज्‍यों के किसान/व‍िक्रेता आम बेचने आते हैं. वर्तमान में यहां अभी हापुस, केसर, दशहरी और सफेदा जैसे आम बिक्री के लिए आने लगे हैं.

मुंबई की महात्‍मा ज्‍योतिबा फुले मंडी 

महाराष्‍ट्र की राजधानी मुंबई में स्थित महात्‍मा ज्‍योतिबा फुले मंडी भी देश की बड़ी फल-सब्‍जी मंडियों में शुमार है. यह मंडी हापुस (अल्‍फॉन्‍सो) आम के लिए सबसे ज्‍यादा मशहूर है. पहले इस मंडी का नाम Crawford था, लेकिन बाद में इसे बदलकर महात्‍मा ज्‍योतिबा फुले मंडी नाम दे दिया गया. लोग हापुस आम के लिए यहां आना पसंद करते हैं. एक समय था जब यह सबसे बड़ी फल-सब्‍जी मंडी हुआ करती थी. 

तेलंगाना की बोवेनपल्‍ली मंडी

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में स्थित‍ बोवेनपल्‍ली सब्‍जी और फल मंडी में विभ‍िन्‍न किस्‍मों जैसे तोतापरी, बंगनपल्‍ली, इमाम पसंद आम थोक के भाव बिक्री के लिए लाए जाते हैं. साथ ही यहां अन्‍य क्षेत्रीय किस्‍म के आम भी बड़ी मात्रा में बिक्री के‍ लिए आते हैं. बोवेनपल्ली मंडी की बात करें तो यहां कचरे का प्रबंधन कर उससे बिजली, जैव ईंधन और खाद बनाई जाती है. जानकारी के अनुसार मंडी में हर दिन लगभग 10 टन कचरा इकट्ठा कर लगभग 500 यूनिट बिजली और 30 किलोग्राम जैव ईंधन बनाया जाता है.

जम्‍मू-कश्‍मीर की नरवाल फल-सब्‍जी मंडी

जम्‍मू-कश्‍मीर की नरवाल फल-सब्‍जी मंडी अब आम की आवक बढ़ने से आम के बाजार का नया हब बन रही है. यहां उत्‍तर प्रदेश और पंजाब से विभ‍िन्‍न किस्‍मों के आम पहुंच रहे हैं. यहां मुख्‍य से चौसा और दशहरी जैसे आम की खरीद-बिक्री होती है. इसके अलावा भी देश के विभ‍िन्‍न राज्‍यों में फल-सब्‍जी मंडि‍यों में आम के व्‍यापक बाजार हैं, जहां कई जगहों से आवक होती है.

MORE NEWS

Read more!