30 April Mango Price: थोक मंडी में इतना है हापुस, केसर, लंगड़ा और सफेदा आम का भाव, दिल्‍ली-राजस्‍थान में ज्‍यादा आवक

30 April Mango Price: थोक मंडी में इतना है हापुस, केसर, लंगड़ा और सफेदा आम का भाव, दिल्‍ली-राजस्‍थान में ज्‍यादा आवक

अप्रैल का महीना बीत गया है और इसी के साथ विभ‍िन्‍न राज्‍यों में पेड़ों में आम पकना शुरू हो गया है. साथ ही थोक मंडियों में अच्‍छी आवक भी दर्ज की जा रही है. विभि‍न्न राज्‍यों की मंडियों में हापुस (अलफॉन्‍सो), सफेदा, केसर,  लंगड़ा, बादामी समेत कई किस्‍मों के आम बिक रहे हैं. आज हम आपको दिल्‍ली, राजस्‍थान, महराष्‍ट्र, उत्‍तर प्रदेश की मंडियों में आम की थोक कीमतों की जानकारी देने  जा रहे हैं.

Advertisement
थोक मंडी में इतना है हापुस, केसर, लंगड़ा और सफेदा आम का भाव, दिल्‍ली-राजस्‍थान में ज्‍यादा आवकआम का मंडी भाव

देशभर में इस साल 15 मार्च के बाद से ही कई राज्‍यों में गर्मी का असर देखने को मिला, जिसके बाद लोग बेसब्री से फलों के राजा आम का स्‍वाद चखने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन, अब इसका इंतजार खत्‍म हो गया है, क्‍योंकि अब अप्रैल का महीना भी बीत गया है और इसी के साथ विभ‍िन्‍न राज्‍यों में पेड़ों में आम पकना शुरू हो गया है. साथ ही थोक मंडियों में अच्‍छी आवक भी दर्ज की जा रही है. 

विभि‍न्न राज्‍यों की मंडियों में हापुस (अलफॉन्‍सो), सफेदा, केसर,  लंगड़ा, बादामी समेत कई किस्‍मों के आम बिक रहे हैं. आज हम आपको दिल्‍ली, राजस्‍थान, महराष्‍ट्र, उत्‍तर प्रदेश की मंडियों में आम की थोक कीमतों की जानकारी देने  जा रहे हैं. जानिए ताजा रेट…

30 अप्रैल को महाराष्‍ट्र की मंडियों में आम का भाव

मंडी  वैरायटी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)     अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
रहाता, अहमदनगर अन्‍य 4000 14000 9000
श्रीरामपुर, अहमदनगर अन्‍य 6000 12000 9000

महराष्‍ट्र की अहमदनगर मंडी में आम 4000 रुपये प्रति क्विंटल के भाव‍ से बिका, जबकि‍ अध‍िकतम कीमत 14000 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई. वहीं, सबसे ज्‍यादा बिक्री 9000 रुपये क्विंटल के भाव से हुई.

30 अप्रैल को उत्‍तर प्रदेश की मंडियाें में आम का भाव

मंडी वैरायटी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
जलौन बादामी 4400 4700 4500
मैनपुरी सफेदा 6050 6140 6100

30 अप्रैल को बुधवार को उत्‍तर प्रदेश की दो थोक मंडियों में आम की आवक दर्ज की गई. इनमें से जलौन मंडी में बादामी आम 4400 रुपये की न्‍यूनतम और 4700 रुपये की अध‍िकतम कीमत पर बिका. हालांकि, सबसे ज्‍यादा बिक्री 4500 रुपये के मॉडल प्राइस पर हुई. 

30 अप्रैल को दिल्‍ली की मंडियाें में आम का भाव

मंडी वैरायटी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
आजादपुर, दिल्‍ली दशहरी 4000 10000 7500
आजादपुर, दिल्‍ली हापुस 7143 20000 15357
आजादपुर, दिल्‍ली केसर 6000 15000 11000
आजादपुर, दिल्‍ली सफेदा 4286 10000 6500

30 अप्रैल को राजस्‍थान की मंडियाें में आम का भाव

मंडी वैरायटी     न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)     अधि‍कतम कीमत (रु./क्विंटल) मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
जालौर अन्‍य 7000 7500 7300
जोधपुर (फल-सब्‍जी मंडी) बादामी 2500 5500 4000
जोधपुर (फल-सब्‍जी मंडी) हापुस 7000 14000 10500
जोधपुर (फल-सब्‍जी मंडी) केसर 6000 8000 7000
जोधपुर (फल-सब्‍जी मंडी) लंगड़ा 3000 6000 4500

जोधपुर की फल-सब्‍जी मंडी में हा‍पुस आम की अधि‍कतम कीमत 14000 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई. वहीं, केसर आम अध‍िकतम 8000 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से बिका.

POST A COMMENT