एग्रीकल्चर वैल्यू चेन कंपनी समुन्नति ने अपनी लीडरशिप को रीस्ट्रक्चर करने की घोषणा की. कंपनी ने यूनिलीवर के पूर्व दिग्गज बद्री नारायणन को समुन्नति का ग्रुप सीईओ बनाया गया है. वह फरवरी से अपना कार्यभार संभालेंगे. रणनीतिक नेतृत्व रीस्ट्रक्चर में सीईओ अनिल कुमार एसजी को संस्थापक और प्रबंध निदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया है. इससे पहले दिसंबर में कंपनी ने एनबीएफसी और एफपीओ समेत कृषि कार्यों के लिए भी रीस्ट्रक्चर किया था. जबकि, दिसंबर के शुरुआत में ही कंपनी 50 करोड़ रुपये का ग्रीन बॉन्ड भी ला चुकी है. माना जा रहा है कि इन सब बदलावों का उद्देश्य तेजी से विस्तार करना और बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के साथ कृषि के विकास में प्रमुखता से भागीदारी निभाना है.
भारत की दिग्गज एग्री वैल्यू चेन और एग्री फाइनेंस कंपनी समुन्नति ने छोटे किसानों को सशक्त बनाने और एग्रीकल्चर इकोलॉजी सिस्टम में बदलाव करने पर अपना ध्यान केंद्रित करने के लिए रणनीतिक नेतृत्व पुनर्गठन की घोषणा की है. इस महत्वपूर्ण कदम में यूनिलीवर के पूर्व दिग्गज बद्री नारायणन को समूह सीईओ नामित के रूप में नियुक्त किया गया है और संस्थापक और समूह सीईओ अनिल कुमार एसजी प्रमोट करते हुए संस्थापक और प्रबंध निदेशक बनाया गया है.
कंपनी ने कहा कि इस बदलाव से अनिल कुमार एसजी को लॉन्गटर्म स्ट्रेटजी को आकार देने, प्रभावशाली साझेदारियों को बढ़ावा देने और कृषि क्षेत्र में लीडर के रूप में समुन्नति की भूमिका को मजबूत करने में मदद मिलेगी. इसके अलावा वह इनोवेटिव मॉडल को आगे बढ़ाने की दिशा में भी काम करेंगे. उनकी नई भूमिका स्थायी समाधानों को आगे बढ़ाने पर जोर देती है जो छोटे किसानों के लिए विकास को सक्षम करते हैं और पूरे इकोसिस्टम में लचीली वैल्यू चेन का निर्माण करते हैं.
बद्री नारायणन ऑपरेशंस के विकास पर ध्यान केंद्रित करेंगे. समुन्नति के विजन और मिशन को लागू करेंगे. उन्होंने भारतीय प्रबंधन संस्थान बैंगलोर से 1999 और स्टैनफोर्ड स्कूल ऑफ बिजनेस 2018 से प्रबंधन में स्नातक हैं. वह यूनिलीवर में 24 से अधिक वर्षों तक प्रबंधन, बिक्री, मार्केटिंग आदि में विशेषज्ञता के साथ काम किया है. उभरते बाजारों में सफलता को आगे बढ़ाने और वैश्विक पहलों का नेतृत्व करने का उनका शानदार ट्रैक रिकॉर्ड है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वह समुन्नति के कारोबार और बाजार हिस्सेदारी को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगे.
अनिल कुमार एसजी ने कहा कि यह समुन्नति के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है. यह पदोन्नति मुझे संगठन की लॉन्गटर्म स्ट्रेटजी को आगे बढ़ाने और एग्रीकल्चर इकोसिस्टम में सहयोग करने के लिए बैंडविड्थ प्रदान करती है. बद्री की समूह सीईओ नामित के रूप में नियुक्ति के साथ समुन्नति अपने ऑपरेशंस और किसान केंद्रित समाधानों को बढ़ाने की क्षमता को और मजबूत करेगी.
इससे पहले बीते माह 20 दिसंबर को समुन्नति समूह ने अपने कॉर्पोरेट ढांचे को भी री-स्ट्रक्चर किया था, जिसके तहत समुन्नति ने एग्रीकल्चर लोन समेत सभी तरह के एनएबीएफसी कार्यों की जिम्मेदारी समुन्नति फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड (SFPL) को सौंप दी है. जबकि, एफपीओ समेत दूसरे कार्यों के लिए समुन्नति के पास पहले की ही तरह स्वामित्व है. उससे पहले समुन्नति ने अपना पहला 50 करोड़ रुपये का ग्रीन बॉन्ड जारी किया था, जो BSE पर लिस्ट है. इससे क्लाइमेंट स्मार्ट एग्रीकल्चर वाले प्रोजेक्ट को फाइनेंस करना आसान किया गया है.