रंग-गुलाल की मस्ती में सराबोर होने के लिए हर कोई होली का इंतजार कर रहा है. हालांकि, इस दौरान मार्केट में केमिकल वाले रंग बिकते हैं, जो स्किन-हेयर के लिए नुकसानदायक होते है. लेकिन सहारनपुर के किसान आदित्य त्यागी ने एक ऐसा गुलाल तैयार किया है, जिसको लगाने से किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता है. साथ ही अगर गलती से भी गुलाल आपके मुंह मे भी चला जाता है, तो तब भी आपको किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होगा. दरअसल, आदित्य बीते 10 वर्षों से हरी सब्जियों की ऑर्गनिक तरीके से खेती करते आ रहे है.
इंडिया टुडे के किसान तक से बातचीत में आदित्य त्यागी ने बताया कि चुकंदर से लाल रंग, पालक से हरा रंग, केशु के फूल, चुकंदर और हल्दी मिलाकर पिला गुलाल बनाया है. वहीं, अरारोट का बेस बनाकर गुलाल तैयार कर डाला. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा तैयार किया गया यह गुलाल किसी भी प्रकार का कोई नुकसान सेहत को नहीं पहुंचता है. वह इस गुलाल को मार्केट में आए हुए रंगों से सस्ते में बेच रहे हैं. वह अब डिमांड के अनुसार और गुलाल तैयार कर रहे हैं.
आदित्य त्यागी बताते हैं कि ऑर्गेनिक तरीके से तैयार किए गए इस गुलाल की डिमांड भी आने लगी है. उन्होंने अब तक 20 किलो गुलाल तैयार कर बेच भी दिया है. उन्होंने बताया कि मार्केट में आने वाले केमिकल वाले गुलाल के मुकाबले इस ऑर्गेनिक गुलाल की कीमत काफी कम रखी गई है. वह मात्र 100 रुपए किलो के हिसाब से इस आर्गेनिक गुलाल को बेच रहे हैं. वह पूरी तरह ऑर्गेनिक है. हमारे शरीर त्वचा और आंखों के लिए सेफ है. इस हर्बल गुलाल की कीमत 25 रुपये में 250 ग्राम रखी गई है.
सहारनपुर के मेरवानी में रहने वाले 70 साल के प्रगतिशिल किसान आदित्य त्यागी ने बताया कि लंबे समय से ऑर्गेनिक सब्जियों की खेती करते आ रहे हैं. उन्होंने अपने घर पर जर्मनी में रह रहे पोता-पोती के लिए गुलाल बनाने का सोचा. इसके बाद अपने खेत में लगाई गई ऑर्गेनिक सब्जियों से विभिन्न प्रकार के गुलाल तैयार किया है.
बता दें कि सहारनपुर के मेरवानी में रहने वाले किसान आदित्य त्यागी 2015 में उत्तराखंड वन विभाग से फॉरेस्ट रेंजर के पद पर तैनात थे. अपने पद से रिटायर होने के बाद अब वो खेती-किसानी से घर बैठे लाखों रुपये की आय कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
अंगूर की बढ़ती मांग के साथ बढ़ रहा है रकबा, जानिए सफल खेती के खास टिप्स
Bird Flu: बर्ड फ्लू पर बिहार पशुपालन विभाग ने सोशल मीडिया पर दी ये बड़ी जानकारी, आप भी पढ़ लें