केंद्र सरकार किसानों को कृषि कार्यों में आर्थिक मदद के लिए पीएम किसान सम्मान निधि के रूप में सालाना 6,000 रुपये देती है. यह रकम 3 किस्तों में लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है. योजना के लाभार्थी किसानों को अब 6 हजार रुपये की जगह 12 हजार रुपये मिलने का रास्ता साफ हो गया है. क्योंकि, राजस्थान में चुनावी सभा में पीएम मोदी ने किसानों को दोगुनी रकम देने का वादा किया था.
पीएम मोदी ने 15 नवंबर को झारखंड के खूंटी से देशभर के 8.11 करोड़ किसानों के लिए 15वीं किस्त के रूप में कुल 18.61 हजार करोड़ रुपये जारी किए थे. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अब तक 15 किस्तों में 11 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को केंद्र सरकाकर 2.80 लाख करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर चुकी है.
राजस्थान में विधानसभा चुनावों के तहत 20 नवंबर को हनुमानगढ़ में चुनावी रैली को पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की रकम दोगुनी करने की बात कही थी. पीएम ने अपने भाषण में कहा था कि राजस्थान बीजेपी ने किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के जरिए 12,000 रुपये देने का फैसला किया है.
राजस्थान भाजपा की ओर से भी कहा गया था कि राजस्थान में भाजपा की सरकार आने पर किसानों को 6 हजार रुपये को बढ़ाकर 12 हजार रुपये दिए जाएंगे. बीते दिन 3 दिसंबर को चुनावी नतीजों की घोषणा की गई, जिसमें भाजपा ने 115 सीटों पर जीत हासिल की है. जबकि, 5 साल से सत्ता में काबिज रही कांग्रेस को केवल 69 सीटें ही मिलीं. राजस्थान में भाजपा की जीत के साथ किसानों को 12 हजार रुपये देने का चुनावी वादा पूरा होने का इंतजार है.
ये भी पढ़ें - आलू किसानों को बाजार न मिला तो सड़क पर फेंकनी पड़ सकती है फसल, कीमत 30 फीसदी गिरने से लागत निकालने तक का संकट
पीएम किसान योजना को 24 फरवरी 2019 को भूमिधारक किसानों को वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू किया गया था. पीएम किसान योजना से किसानों को आर्थिक रूप से स्थिरता मिलती है और वे अपनी खेती और कृषि सक्रियता को बेहतर बनाने में समर्थ होते हैं. आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों की संख्या 63.98 लाख से ज्यादा है. ऐसे में इन किसानों को 12 हजार रुपये सालाना मिलेंगे.