सभी लोगों के जीवन में फलों का अपना एक महत्व है. इसलिए स्वस्थ रहने के लिए लोग कई प्रकार के फलों का सेवन करते हैं. लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे भी फल हैं जिनके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते. ये फल आम फलों के मुकाबले कई औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं. इनमें कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर की कई बीमारियों को दूर करने में कारगर होते हैं. ऐसे फलों की सूची में एक नाम है पैशन फ्रूट का. कई लोगों के लिए एक नया फल हो सकता है. ऐसे में अगर इसे अपने घर में उगाना चाहते हैं तो राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर पैशन फ्रूट यानी कृष्णा फल का पौधा मिल जाएगा.
राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation) किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन कृष्णा फल के पौधे बेच रहा है. इस पौधे को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां किसानों को कई अन्य प्रकार के फलों और सब्जियों के बीज और पौधे भी आसानी से मिल जाएंगे. किसान इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं.
पैशन फ्रूट दिखने में पीले या बैंगनी रंग का होता है, जिसे भारत में कृष्णा फल के नाम से भी जाना जाता है. इस फल के कई सारे फायदे हैं. इस फल की अलग-अलग प्रजातियों में पीला और बैंगनी रंग का फल प्रमुख तौर पर पाया जाता है. पीले, बैंगनी, रंग का यह फल आकार में गोल या अंडाकार होता है. इसका छिलका पीला, सख्त और मोटा होता है. इसके बीज भूरे रंग के होते हैं और गूदा खट्टा और खुशबूदार होता है. वहीं, बैंगनी रंग का कृष्णा फल आकार में छोटा होता है और इसका छिलका बैंगनी रंग का होता है और बीज काले रंग का होता है.
पैशन फ्रूट को भारत में कृष्ण कमल और कृष्णा फल के नाम से भी जाना जाता है. यह फल मूल रूप से अमेरिकन और ब्राजीलियन फल का मिश्रण है, जो मुख्य रूप से उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में पाया जाता है. यदि इस फल के स्वाद की बात करें, तो यह खट्टा होता है. लेकिन स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभकारी माना जाता है. इसी वजह से भारतीय बाजार में इसकी मांग धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. वहीं, अगर भारत में इसकी खेती की बात करें तो इसे दक्षिणी राज्यों में उगाया जाता है. कृष्णा फल कई बड़े-बड़े फलों से भी ज्यादा ताकत देता है.
यदि आप भी पैशन फ्रूट के पौधे घर में लगाना चाहते हैं तो आसानी से उगा सकते हैं क्योंकि इसे उगाने में अधिक पानी की आवश्यकता नहीं होती है. इस फल की अच्छी पैदावार के लिए 15 से 30 डिग्री तक तापमान उचित माना जाता है. इस तापमान में फलों की क्वालिटी बनी रहती है. इस फल को गमले में उगाने के लिए सूखी रेतीली मिट्टी को सबसे उपयुक्त माना जाता है और इसकी बारिश का मौसम सबसे अच्छा होता है. वहीं, बात करें इसकी कीमत की तो इसका 1 पौधा आपको फिलहाल 26 फीसदी छूट के साथ 150 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर मिल जाएगा. इसे खरीद कर आप आसानी से घर में उगा सकते हैं.