अब दूध होगा सस्ता, घटेगी किसानों की कमाई, एसबीआई रिपोर्ट ने किया खुलासा

अब दूध होगा सस्ता, घटेगी किसानों की कमाई, एसबीआई रिपोर्ट ने किया खुलासा

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की रिपोर्ट के अनुसार, अगर भारत ने अमेरिकी डेयरी उत्पादों के आयात की इजाजत दी, तो भारतीय किसानों को 1.03 लाख करोड़ का सालाना नुकसान हो सकता है. जानें कैसे दूध की कीमतों में गिरावट और विदेशी प्रतिस्पर्धा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को कमजोर कर सकती है.

The price of milk will fallThe price of milk will fall
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jul 14, 2025,
  • Updated Jul 14, 2025, 5:39 PM IST

भारत के डेयरी सेक्टर को अमेरिका से आयात के लिए खोलने पर देश के लाखों डेयरी किसानों को सालाना ₹1.03 लाख करोड़ का नुकसान हो सकता है. यह चेतावनी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की एक नई रिपोर्ट में दी गई है. SBI रिपोर्ट के अनुसार, अगर भारत में अमेरिकी डेयरी उत्पादों का आयात शुरू होता है, तो दूध की कीमतों में कम से कम 15% की गिरावट हो सकती है. इससे किसानों की आमदनी पर सीधा असर पड़ेगा. रिपोर्ट के अनुसार, इससे सालाना ₹1.03 लाख करोड़ का संभावित नुकसान किसानों को होगा.

ग्रामीण अर्थव्यवस्था को लगेगा झटका

भारत का डेयरी सेक्टर ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. यह देश की कुल ग्रॉस वैल्यू एडेड (GVA) का करीब 2.5% से 3% योगदान देता है, जो लगभग ₹7.5 से ₹9 लाख करोड़ के बराबर है. इसके अलावा यह लगभग 8 करोड़ लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार देता है. रिपोर्ट कहती है कि दूध की कीमतों में गिरावट न केवल किसानों की आमदनी घटाएगी, बल्कि पूरे सेक्टर की आर्थिक हिस्सेदारी को कमजोर करेगी.

घरेलू बाजार पर अमेरिकी सब्सिडी का प्रभाव

अमेरिका में डेयरी सेक्टर को भारी सब्सिडी मिलती है, जिसकी वजह से वहां दूध और अन्य डेयरी उत्पाद सस्ते होते हैं. अगर इन सस्ते उत्पादों को भारतीय बाजार में अनुमति दी गई, तो हमारे छोटे और सीमांत किसान प्रतिस्पर्धा में टिक नहीं पाएंगे. इससे भारत में दूध का आयात हर साल लगभग 25 मिलियन टन तक बढ़ सकता है.

GVA में लाखों की गिरावट का अनुमान

रिपोर्ट के अनुसार, अगर दूध की कीमतें गिरती हैं, तो केवल किसान ही नहीं, पूरे डेयरी सेक्टर की उत्पादन क्षमता और ग्रॉस वैल्यू एडेड में भी भारी नुकसान होगा. इनपुट लागत जैसे चारा, ईंधन, परिवहन और परिवार के बिना वेतन वाले श्रम को ध्यान में रखते हुए, कुल GVA में ₹0.51 लाख करोड़ की गिरावट हो सकती है.

अन्य क्षेत्रों में हो सकते हैं फायदे

हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगर भारत और अमेरिका अन्य कृषि और व्यापारिक क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाते हैं, तो कुछ लाभ भी हो सकते हैं. उदाहरण के तौर पर भारत अभी अमेरिका को केवल $1 अरब से कम का ऑर्गेनिक फूड और मसालों का निर्यात करता है, लेकिन इस मांग को देखते हुए इसे $3 अरब तक बढ़ाया जा सकता है.

फल-सब्जियों और उत्पादों के निर्यात का मौका

अगर अमेरिका सैनिटरी और फाइटोसैनिटरी (SPS) प्रतिबंध हटाता है, तो आम, लीची, केला और भिंडी जैसे भारतीय फलों और सब्जियों का निर्यात भी बढ़ सकता है. साथ ही आयुष उत्पादों और जेनेरिक दवाओं के निर्यात में $1 से $2 अरब तक की बढ़ोतरी हो सकती है.

व्यापार समझौतों में संतुलन जरूरी

रिपोर्ट के अनुसार, भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक और आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिए व्यापारिक समझौते महत्वपूर्ण हैं, लेकिन इसके लिए घरेलू किसानों के हितों की अनदेखी नहीं की जा सकती. डेयरी सेक्टर को अमेरिका के लिए खोलने से पहले उसके सामाजिक और आर्थिक प्रभावों का गंभीरता से मूल्यांकन जरूरी है.

SBI की रिपोर्ट साफ कहती है कि भारत के डेयरी सेक्टर को अमेरिकी आयात के लिए खोलना लाखों किसानों की आजीविका को संकट में डाल सकता है. इसलिए किसी भी व्यापारिक समझौते से पहले देश के किसानों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए.

MORE NEWS

Read more!