मिलावटी दूध ने ली दो मासूम बच्चों की जान, प्रशासन की कार्रवाई से सहम उठे दूध माफिया

मिलावटी दूध ने ली दो मासूम बच्चों की जान, प्रशासन की कार्रवाई से सहम उठे दूध माफिया

आगरा में मिलावटी दूध पीने से दो मासूम बच्चों की मौत के बाद खाद्य विभाग हरकत में आया. 5000 लीटर नकली दूध जब्त कर नष्ट किया गया. जानिए पूरी घटना.

Adulterated milk took the lives of two childrenAdulterated milk took the lives of two children
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jul 13, 2025,
  • Updated Jul 13, 2025, 11:37 AM IST

आगरा में मिलावटखोर दूध माफिया चंद पैसों की खातिर लोगों की ज़िंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं. हाल ही में हुई एक दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया, जब दो छोटे बच्चों की मिलावटी दूध पीने से मौत हो गई. इसके बाद प्रशासन हरकत में आया.

दूध से भरा टैंकर जब्त, 5000 लीटर दूध बहाया

शनिवार सुबह आगरा-बाह रोड के पास ग्राम अरनैटा में एक टैंकर पकड़ा गया, जिसमें 5000 लीटर मिलावटी दूध था. खाद्य विभाग की टीम ने इसे जब्त कर सड़क पर बहा दिया. टैंकर बिना थर्मास्टेट के था, जिससे साफ पता चलता है कि दूध की क्वालिटी पर ध्यान नहीं दिया गया था.

दूध मध्य प्रदेश से लाया गया था

टैंकर चालक रविंद्र रावत ने बताया कि वह मुरैना, मध्य प्रदेश से यह दूध लेकर आया था. उसने बताया कि दूध कैलारस स्थित त्यागी डेयरी से लाया गया था, जो सुखेंद्र त्यागी नाम के व्यक्ति द्वारा संचालित की जाती है. खाद्य विभाग ने डेयरी से जुड़े सभी दस्तावेज और सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं.

आरोपियों पर होगी सख्त कार्रवाई

खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त महेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि प्रथम दृष्टया दूध मिलावटी और नकली पाया गया है. दूध की कीमत करीब 1.25 लाख रुपये आंकी गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद दूध सप्लाई करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

दो बच्चों की मौत से मचा हड़कंप

इस पूरी कार्रवाई की वजह बनी कागारौल गांव की एक दुखद घटना. यहां पशु व्यापारी भूरा के 11 महीने के बेटे अवान और 2 साल की बेटी माहिरा ने गुरुवार रात दूध पीया था. सुबह दोनों की तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह दूध जगनेर स्थित बच्चू की डेयरी से लाया गया था.

डेयरी पर छापा, सैंपल जांच के लिए भेजे गए

एफएसडीए की टीम ने बच्चू की डेयरी पर छापा मारा और वहां से दूध के नमूने एकत्र किए. ये सैंपल अब लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

लोगों से सावधानी बरतने की अपील

खाद्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे दूध खरीदते समय सावधानी बरतें और केवल लाइसेंस प्राप्त डेयरी या दुकानों से ही दूध लें. किसी भी प्रकार की शंका होने पर तुरंत विभाग को सूचना दें.

MORE NEWS

Read more!