Mother Dairy Milk Price Hike: मदर डेयरी ने 2 रुपये तक बढ़ाए दूध के दाम, जानिए नए रेट

Mother Dairy Milk Price Hike: मदर डेयरी ने 2 रुपये तक बढ़ाए दूध के दाम, जानिए नए रेट

मदर डेयरी ने दूध की कीमतें 2 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दी है. ये कीमतें विभि‍न्न पैकों पर बुधवार 30 अप्रैल से लागू होगी. मदर डेयर ने मंगलवार देर रात कीमतों में बढ़ोतरी की जानकारी दी.

Mother Dairy Milk Price HikeMother Dairy Milk Price Hike
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Apr 29, 2025,
  • Updated Apr 29, 2025, 10:39 AM IST

मदर डेयरी ने दूध की कीमतें 2 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दी है. ये कीमतें विभि‍न्न पैकों पर बुधवार 30 अप्रैल से लागू होगी. मदर डेयर ने मंगलवार देर रात कीमतों में बढ़ोतरी की जानकारी दी. नई कीमतें दिल्ली-एनसीआर, उत्‍तर प्रदेश, हरियाणा और उत्‍तराखंड के बाजाराें में लागू होंगी. मदर डेयरी ने बयान जारी कर कहा कि उसने अपने तरल दूध के उपभोक्ता मूल्य में 30 अप्रैल, 2025 से 2 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की है. इसके पीछे कारण बताते हुए कंपनी ने कहा कि उनकी खरीद लागत में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है, इसलिए उपभोक्‍ता मूल्‍य बढ़ाना जरूरी हो गया था.

कुछ महीनों में 4-5 रुपये लीटर तक बढ़ी कीमतें

मदर डेयरी ने बयान में कहा कि पिछले कुछ महीनों में दूध की कीमत 4-5 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गई हैं. खरीद कीमतों में उछाल मुख्य रूप से गर्मियों की शुरुआत और लू की स्थिति के कारण हुआ है. हम अपने किसानों की आजीविका का समर्थन करते हुए उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण दूध की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. कंपनी ने कहा कि बढ़ी हुई कीमतें लागत का केवल आंशिक हिस्सा दर्शाती हैं, जिसका उद्देश्य किसानों और उपभोक्ताओं दोनों के हितों की समान रूप से सेवा करना है.

कौन-सा पैक कितने का मिलेगा?

मदर डेयरी ने थोक में बेचे जाने वाले टोन्‍ड 1 लीटर दूध के पैकेट पर 2 रुपये बढ़ाए हैं. पहले यह पैकेट 54 रुपये का मिलता था. 30 अप्रैल 2025 से इसकी कीमत 56 रुपये होगी. मालूम हो कि इस दूध के पैकेट का इस्‍तेमाल मुख्‍य तौर पर होटलों में चाय बनाने के लिए किया जाता है.

कंपनी ने 'प्रीमियम फुल क्रीम दूध (अल्ट्रा)' के 500 एमएल पैक पर 1 रुपये दाम बढ़ाया है. अब इसकी नई कीमत 39 रुपये होगी. पहले यह 38 रुपये थी.

फुल क्रीम दूध पर सिर्फ 1 रुपये बढ़ा

मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध के 1000 मिली की कीमत 68 रुपये से बढ़ाकर 69 रुपये कर दी है, जो 1 रुपये की बढ़ोतरी दर्शाता है. वहीं, इसी कैटेगरी के 500 एमएल के पैक की कीमत 34 रुपये से बढ़ाकर 35 रुपये कर दी है यानी इसमें भी 1 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

वहीं, टोन्‍ड मिल्‍क के 1 लीटर पैक की कीमत 56 रुपये से बढ़ाकर 57 रुपये कर दी है, जबकि‍ इसी कैटेगरी के 500 एमएल के पैक की कीमतें 28 रुपये से बढ़ाकर 29 रुपये की गई हैं यानी दोनों पैक्स पर सिर्फ 1-1 रुपये ही बढ़ाया गया है.

डबल टोन्‍ड मिल्‍क 2 रुपये महंगा हुआ

इसके अलावा, कंपनी ने डबल टोन्ड मिल्क (लाइव लाइट) के 1 लीटर पैक की कीमत में 2 रुपये की बढ़ोतरी की है. अब नए पैक की कीमतें 49 रुपये के बजाय 51 रुपये होगी, जबकि‍ इसके 500 एमएल पैक की कीमत अब 25 रुपये की जगह 26 रुपये होगी यानी सिर्फ 1 रुपये की बढ़ोतरी.

गाय के दूध पर 2 रुपये बढ़े

अंत में कंपनी ने गाय के दूध में भी बढ़ोतरी की है. अब 1 लीटर का काऊ मिल्‍क पैक 57 रुपये की जगह 59 रुपये का मिलेगा यानी 2 रुपये ज्‍यादा देने होंगे. वहीं, 500 एमएल के पैक पर अब उपभोक्‍ता को 29 रुपये की जगह 30 रुपये चुकाने होंगे यानी 1 रुपये ज्‍यादा. 

ये भी पढ़ें -

MORE NEWS

Read more!