Millet Recipes: सेहत से भरपूर-स्वाद में लाजवाब, घर में बनाएं बाजरा बेसन लड्डू

Millet Recipes: सेहत से भरपूर-स्वाद में लाजवाब, घर में बनाएं बाजरा बेसन लड्डू

बाजरा सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है. ऐसे में अगर आप रोजाना बाजरे का सेवन करते हैं तो ये आपकी सेहत के लिए काफी अच्छा है. बाजरा कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जिसकी वजह से ये सेहत के लिए फायदेमंद विकल्प है. बाजरे की रोटी हर किसी को पसंद नहीं होती. ऐसे में बाजरे को कई अलग-अलग तरीकों से बनाकर अपनी डाइट में शामिल किया जा सकता है.

घर पर बनाएं बाजरा बेसन लड्डूघर पर बनाएं बाजरा बेसन लड्डू
प्राची वत्स
  • Noida,
  • Jun 13, 2024,
  • Updated Jun 13, 2024, 12:27 PM IST

हम रोजाना अपनी डाइट में गेहूं और चावल का सेवन करते हैं. इसके अलावा भी कई ऐसे अनाज हैं जो सेहत से भरपूर होते हैं और डाइट में शामिल किए जा सकते हैं. सर्दियों के मौसम में आपने लोगों को बाजरे का लुत्फ उठाते देखा होगा. यह पंजाब की एक मशहूर डिश है. तो आपको बता दें कि बाजरा सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है. ऐसे में अगर आप रोजाना बाजरे का सेवन करते हैं तो ये आपकी सेहत के लिए काफी अच्छा है. बाजरा कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जिसकी वजह से ये सेहत के लिए फायदेमंद विकल्प है. बाजरे की रोटी हर किसी को पसंद नहीं होती. ऐसे में बाजरे को कई अलग-अलग तरीकों से बनाकर अपनी डाइट में शामिल किया जा सकता है. इसी कड़ी में आज हम बात करेंगे बाजरे की एक खास डिश के बारे में जो स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होती है.

बाजरे में पाए जाने वाले पोषक तत्व

बाजरा एक प्रमुख अनाज है जो भारतीय खाद्य पदार्थों में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है. इसमें कई पोषक तत्व होते हैं जो हमारे लिए फायदेमंद होते हैं. बाजरे में मुख्य रूप से निम्नलिखित पोषक तत्व पाए जाते हैं.

ये भी पढ़ें: Millet Recipe: हेल्दी रहने का एक और उपाय, घर में बनाएं और खाएं मिलेट ठेकुआ

कार्बोहाइड्रेट्स (Carbohydrates) 

बाजरे में कार्बोहाइड्रेट्स की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो ऊर्जा के स्रोत के रूप में काम करती है.

प्रोटीन (Protein)

बाजरा में प्रोटीन की सामर्थ्य भरपूर होती है, जो मांस, दूध आदि के लिए एक महत्वपूर्ण स्त्रोत हो सकता है.

विटामिन (Vitamins) 

बाजरे में विटामिन बी, विटामिन ए, विटामिन क, और फोलिक एसिड जैसे विटामिन्स की अच्छी मात्रा होती है, जो सेहत के लिए महत्वपूर्ण होते हैं.

ये भी पढ़ें: Millets: कोदो किन-किन बीमारियों में फायदेमंद है, 5 पॉइंट्स में पढ़िए

मिनरल्स (Minerals)

इसमें आयरन, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, और जिंक जैसे मिनरल्स भी पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए आवश्यक होते हैं.

फाइबर (Fiber)

बाजरे में फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, जो पाचन को सुधारने में मदद करती है और रक्त चर्चा को बढ़ाती है.

बाजरा बेसन लड्डू के लिए सामाग्री

  • 2 कप शुद्ध बाजरे का आटा
  • 1/2 कप बेसन
  • 14 कप देसी घी
  • 1 कप गुड़
  • 8 काजू छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़े हुए
  • 5 बादाम छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़े हुए
  • कद्दू के बीज

बाजरा बेसन लड्डू बनाने का तरीका

  • एक पैन में घी गर्म करें
  • सभी ड्राई फ्रूट्स को तल लें और निकाल लें
  • पैन में बाजरे का आटा डालें और धीमी आंच पर भूनें
  • एक सॉस पैन में गुड़ की गाढ़ी चाशनी बनाएं
  • भूने हुए बाजरे के आटे को धीरे-धीरे डालें
  • बेसन और ड्राई फ्रूट्स डालें
  • लगातार चलाते हुए पकाएं
  • अर्ध-सूखे मिश्रण को ओवन से बाहर निकालें
  • अपनी हथेली से लड्डू बनाएं और परोसें

MORE NEWS

Read more!