यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे लगातार ट्रेनों को नए स्टेशनों पर ठहराव दे रहा है. इसी क्रम में रेलवे ने ट्रेन संख्या 22347/22348 हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को बख्तियारपुर, ट्रेन संख्या 18623/18624 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस को दनियावां हाल्ट और ट्रेन संख्या 12391/12392 राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस को पावापुरी रोड स्टेशन पर ठहराव देने का फैसला किया है. इन ट्रेनों को नए स्टेशनों पर ठहराव दिए जाने से स्थानीय लोगों को काफी फायदा मिलेगा.
इस बारे में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए दानापुर मंडल के बख्तियारपुर, दनियावां हाल्ट एवं पावापुरी रोड स्टेशनों पर एक-एक जोड़ी ट्रेनों को प्रायौगिक तौर पर 2 मिनट का ठहराव दिया जा रहा है.
गाड़ी सं. 22348/22347 पटना-हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का बख्तियारपुर स्टेशन पर ठहराव मिला है. दिनांक 13.10.2024 से गाड़ी सं. 22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 08.37 बजे बख्तिायारपुर पहुंचेगी और 08.39 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
इसी तरह दिनांक 13.10.2024 से गाड़ी सं. 22347 हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस 21.32 बजे बख्तिायारपुर पहुंचेगी और 21.34 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
इस कारण गाड़ी सं. 22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का मोकामा एवं लखीसराय स्टेशनों पर ठहराव समय में बदलाव किया गया है.
दिनांक 13.10.24 से गाड़ी सं. 22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस संशोधित समय के अनुसार मोकामा में 09.02/09.04 बजे तथा लखीसराय में 09.24/09.26 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
ये भी पढ़ें - दशहरा, दीपावली और छठ पूजा के लिए इन रूट्स पर रेलवे चला रहा है स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट
दिनांक 14.10.2024 से गाड़ी सं. 18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस 19.54 बजे दनियावां हाल्ट पहुंचेगी और 19.56 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इसी तरह दिनांक 15.10.2024 से गाड़ी सं. 18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस 07.38 बजे दनियावां हाल्ट पहुंचेगी और 07.40 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इस कारण गाड़ी सं. 18623 इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस का दनियावां बाजार हाल्ट पर ठहराव समय में संशोधन किया गया है.
दिनांक 14.10.24 से गाड़ी सं. 18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस दनियावां बाजार हाल्ट पर संशोधित समयानुसार 20.07/20.09 बजे रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी. गाड़ी सं. 12391/12392 राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस का पावापुरी रोड स्टेशन पर ठहराव रहेगा.
दिनांक 14.10.2024 से गाड़ी सं. 12391 राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस 08.20 बजे पावापुरी रोड स्टेशन पहुंचेगी और 08.22 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी . इसी तरह दिनांक 14.10.2024 से गाड़ी सं. 12392 नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस 09.15 बजे पावापुरी रोड स्टेशन पहुंचेगी और 09.17 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.