Onion Price: प्याज कहां सस्ता और कहां महंगा, यहां देखें मडियों की रेट लिस्ट

Onion Price: प्याज कहां सस्ता और कहां महंगा, यहां देखें मडियों की रेट लिस्ट

कुछ फसलें ऐसी हैं जो किसानों को हमेशा मुनाफा देती हैं. इन्हीं फसलों की लिस्ट में प्याज भी शामिल है. प्याज की खेती करके किसान हर साल लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि अभी बाजार में प्याज का भाव क्या है और किसानों को कितना मुनाफा हो रहा है.

प्याज का मंडी भावप्याज का मंडी भाव
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jul 15, 2024,
  • Updated Jul 15, 2024, 6:21 PM IST

आज के समय में किसान मुनाफे को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग फसलों की खेती करते हैं. यही वजह है कि अब किसान पारंपरिक फसलों की खेती कम करते हुए नकदी फसलों की खेती करते नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ फसलें ऐसी भी हैं जो किसानों को हमेशा मुनाफा देती हैं. इन्हीं फसलों की लिस्ट में प्याज भी शामिल है. प्याज की खेती करके किसान हर साल लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि अभी बाजार में प्याज का भाव क्या है और किसानों को कितना मुनाफा हो रहा है.

प्याज का मंडी भाव

राज्यमंडीन्यूनतम कीमत

अधिकतम कीमत

राजस्थानबस्सीRs 2800 / क्विंटलRs 3200 / क्विंटल
पंजाबगढ़शंकर (कोटफतुही)Rs 2200 / क्विंटलRs 3000 / क्विंटल
पंजाबफिल्लौर (अपरा मंडी)Rs 3800 / क्विंटलRs 3800 / क्विंटल
केरलअथिरामपुझाRs 4300 / क्विंटलRs 4500 / क्विंटल
केरलपंपडीRs 3609 / क्विंटलRs 4000 / क्विंटल
पंजाबभगता भाई काRs 3500 / क्विंटलRs 3500 / क्विंटल
हरियाणानारनौलRs 3000 / क्विंटलRs 3500 / क्विंटल
गुजरातबिलिमोराRs 2800 / क्विंटलRs 3600 / क्विंटल
हरियाणाइंद्रीRs 3000 / क्विंटलRs 3500 / क्विंटल
तमिलनाडुकंगेयमRs 3500 / क्विंटलRs 4000 / क्विंटल
तमिलनाडुसत्यमंगलमRs 4000 / क्विंटलRs 4400 / क्विंटल
तमिलनाडुकांचीपुरमRs 3500 / क्विंटलRs 4000 / क्विंटल
तमिलनाडुकरूरRs 4000 / क्विंटलRs 4500 / क्विंटल
राजस्थानसीकरRs 1200 / क्विंटलRs 2800 / क्विंटल

देवास मंडी भाव

फसल न्यूनतम कीमतअधिकतम कीमत मॉडल कीमत
गेहूं2101 रुपये30002500
सोयाबीन1100 रुपये45004400
चना देशी2080 रुपये68666200
डॉलर चना2800 रुपये1189010000
रायडा2701 रुपये5200-
आमचूर4199 रुपये4199-
धनिया5400 रुपये5400-
तिल्ली11341 रुपये11700-
मूंग7300 रुपये7600-
करंज4397 रुपये4411-

MORE NEWS

Read more!