टमाटर उत्पादन में देश में टॉप पर पहुंचा मध्य प्रदेश, रकबा और पैदावार का इतना बड़ा है आंकड़ा

टमाटर उत्पादन में देश में टॉप पर पहुंचा मध्य प्रदेश, रकबा और पैदावार का इतना बड़ा है आंकड़ा

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के सब्जी उत्पादक किसानों को सरकार की प्रोत्साहन योजना का भरपूर लाभ मिल रहा है. कैश क्राप प्रोडक्शन को किसानों ने हाथों-हाथ लिया है. यही कारण है कि सबके किचन की डेली नीड टमाटर के उत्पादन में मध्य प्रदेश पूरे देश में पहले स्थान पर है.

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
क‍िसान तक
  • नोएडा,
  • Oct 26, 2025,
  • Updated Oct 26, 2025, 5:05 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि राज्य समर्थित प्रोत्साहन योजनाओं के कारण किसानों की पैदावार में खासी वृद्धि देखने को मिल रही है और यही वजह है कि मध्य प्रदेश अब देश का शीर्ष टमाटर उत्पादक राज्य बनकर उभरा है. मध्य प्रदेश सरकार के एक बयान के अनुसार, किसानों ने उत्साहपूर्वक नकदी फसल उत्पादन को अपनाया है, जिससे उनकी आय में वृद्धि हुई है और घरेलू खाद्य आवश्यकताओं को पूरा किया है. अनूपपुर जिले के ही 15 हजार किसानों ने टमाटर की खेती कर 1 लाख 40 हजार मीट्रिक टन टमाटर की रिकॉर्ड पैदावार की है

टमाटर के बीजों पर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी

सीएम यादव ने शनिवार को कहा कि मध्य प्रदेश देश में टमाटर उत्पादन में नंबर एक पर है. प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम औपचारिकीकरण (PMFME) योजना के तहत टमाटर की खेती पर आधारित लघु उद्योगों को बड़े पैमाने पर प्रोत्साहित किया जा रहा है. मोहन यादव ने बताया कि सरकार टमाटर के बीजों पर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सब्सिडी किसानों को बड़ा सहारा दे रही है. इस योजना का लाभ उठाकर हमारे किसान भाई आत्मनिर्भर बन रहे हैं और समृद्धि की ओर बढ़ रहे हैं. 

1,27,740 हैक्टर में टमाटर की खेती

बता दें कि मध्य प्रदेश देश में सब्जी उत्पादन की दृष्टि से तीसरा सबसे बड़ा राज्य है. प्रदेश में किसानों द्वारा 12 लाख 85 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सब्जियों का उत्पादन किया जा रहा है. इनमें सर्वाधिक उत्पादन टमाटर का है. मध्य प्रदेश टमाटर के उत्पादन में देश में प्रथम स्थान पर है. प्रदेश में 2024-25 में 1 लाख 27 हजार 740 हैक्टर में टमाटर की खेती की गई है, इससे 36 लाख 94 हजार 702 मीट्रिक टन का उत्पादन संभावित है. विगत 4 सालों में प्रदेश में टमाटर के रकबे में 16,776 हेक्टेयर की वृद्धि हुई है. वर्ष 21-22 में प्रदेश में 1,10,964 हेक्टेयर में किसानों द्वारा टमाटर की खेती की गई थी जो वर्ष 2024-25 में बढ़कर 1 लाख 27 हजार 740 हेक्टेयर हो गया है. ये बाजार में टमाटर की मांग और प्रदेश के टमाटर की पहचान का ही परिणाम है.

28.92 मीट्रिक टन प्रति हेक्टेयर है टमाटर का उत्पादन

दरअसल, मध्य प्रदेश के टमाटर की महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में बहुत मांग है. किसानों की मेहनत और सरकार की योजनाओं का परिणाम है कि टमाटर का उत्पादन सब्जियों में सर्वाधिक 28.92 मीट्रिक टन प्रति हेक्टेयर है. प्रदेश में उद्यानिकी फसलों की औसत उत्पादकता 15.02 मीट्रिक टन प्रति हेक्टेयर है. मध्य प्रदेश में उद्यानिकी फसलों का कुल रकबा 26 लाख 91 हजार हेक्टर में से प्रदेश में किसानों द्वारा 12 लाख 40 हजार हेक्टेयर में 245 लाख 98 मीट्रिक टन सब्जी का उत्पादन कर देश में तीसरे स्थान पर बना हुआ है.  सब्जियों फसलों में टमाटर, धनिया और लहसुन के उत्पादन में देश में प्रथम स्थान पर है.

ये भी पढ़ें-

MORE NEWS

Read more!