आज यानी 1 नवंबर से कई बदलाव लागू हो गए हैं, जिसके तहत एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ गई है तो जेट फ्यूल एटीएफ सस्ता हो गया है. इसके साथ ही दिल्ली में मिल रही बिजली सब्सिडी कुछ लोगों को आज से मिलनी बंद हो गई है. जबकि, 15 दिन बैंकों की छुट्टियां रहने के साथ ही कई जरूरी कार्यों के लिए डेडलाइन भी इस माह में ही हैं. ऐसे में ग्रामीण और किसान से लेकर नौकरीपेशा, व्यवसायी समेत लगभग हर वर्ग के लोगों को यह बदलाव प्रभावित करने वाले हैं.
तेल कंपनियां प्रत्येक माह फ्यूल कीमतों को रिव्यू करने के बाद नई दरें 1 तारीख से लागू करती हैं. इसी के तहत 1 नवंबर से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) की कीमत बढ़ाते हुए नई दर लागू कर दी है. 1 नवंबर से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 103 रुपये की बढ़ोत्तरी लागू की गई है. कीमत में नई बढ़ोत्तरी के बाद अब 19 किलोग्राम का कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1,833 रुपये से मिलेगा, जिसकी कीमत इससे पहले तक 1731 रुपये थी.
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने विमान में इस्तेमाल किए जाने वाले एटीएफ यानी एयर टरबाइन फ्यूल की कीमतों को 1074 रुपये प्रति किलोलीटर घटा दिया है. एटीएफ पर घटी हुई कीमतों को 1 नवंबर से प्रभावी कर दिया गया है. विमान कंपनियों के खर्च का सबसे बड़ा हिस्सा एटीएफ के रूप में होता है. इसकी कीमत में कटौती टिकट कीमतों के बढ़ने की आशंका पर विराम लगाने का संकेत देती है.
दिल्ली के नागरिकों के लिए बिजली सब्सिडी नियम में 1 नवंबर से बदलाव लागू कर दिया गया है, जिसके तहत ऐसे बिजली उपभोक्ताओं को सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा, जिन्होंने इसके लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है. सब्सिडी पाने के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की गई थी. बता दें कि दिल्ली सरकार प्रत्येक माह 200 यूनिट बिजली खर्च पर 100 फीसदी सब्सिडी देती है. वहीं, 201 यूनिट से लेकर 400 यूनिट मासिक खर्च पर 50 फीसदी सब्सिडी का लाभ मिलता है.
बिना रुकावट पेंशन पाने के लिए बैंकों और डाकघरों में जीवन प्रमाण पत्र यानी लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए विंडो आज यानी 1 नवंबर से खुल गई है. पेंशनभोगियों के पास 30 नवंबर तक जीवन प्रमाण देने के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना जरूरी है. पेंशनभोगी जीवन प्रमाण पोर्टल, उमंग पोर्टल समेत कई अन्य माध्यमों से ऑनलाइन लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें - Sugar Production Data: चीनी उत्पादन 8 फीसदी कम होने का अनुमान, जानिए खपत और कीमतों पर ISMA ने क्या कहा?