Kharif Production: खरीफ उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की रिपोर्ट जारी, खाद्यान्न 38.70 लाख टन बढ़ा

Kharif Production: खरीफ उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की रिपोर्ट जारी, खाद्यान्न 38.70 लाख टन बढ़ा

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2025-26 के खरीफ सीजन का प्रथम अग्रिम अनुमान जारी किया, जिसमें चावल, मक्का, तिलहन और गन्ने जैसी प्रमुख फसलों के उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाई गई है. कुल खाद्यान्न उत्पादन 38.70 लाख टन बढ़ने का अनुमान है.

क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Nov 26, 2025,
  • Updated Nov 26, 2025, 5:03 PM IST

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज खरीफ सीजन 2025-26 की प्रमुख फसलों के उत्पादन का प्रथम अग्रिम अनुमान जारी किया. इस रिपोर्ट के अनुसार, देश में खरीफ फसलों के उत्पादन में रिकॉर्ड वृद्धि होने की संभावना है. कुल खाद्यान्न उत्पादन पिछले वर्ष की तुलना में 38.70 लाख टन बढ़कर 1733.30 लाख टन अनुमानित है.

मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कृषि क्षेत्र लगातार मजबूत हो रहा है और किसानों को बेहतर परिणाम मिल रहे हैं. उन्होंने बताया कि देश के कुछ हिस्सों में अत्यधिक वर्षा से नुकसान हुआ, लेकिन अधिकांश क्षेत्रों को बेहतर मॉनसून का लाभ मिला, जिसका सकारात्मक असर उत्पादन पर दिखाई दे रहा है.

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रथम अग्रिम अनुमान के अनुसार वर्ष 2025-26 के दौरान कुल खरीफ पोषक/मोटा अनाज 414.14 लाख टन और कुल खरीफ दलहन उत्पादन 74.13 लाख टन अनुमानित है, जिसमें तूर 35.97 लाख टन, उड़द 12.05 लाख टन और मूंग 17.20 लाख टन का उत्पादन अनुमानित है.

खरीफ चावल–मक्का उत्पादन में बढ़ोतरी

प्रथम अग्रिम अनुमान के मुताबिक:

  • खरीफ चावल का उत्पादन: 1245.04 लाख टन. यह पिछले वर्ष से 17.32 लाख टन अधिक है
  • खरीफ मक्का का उत्पादन: 283.03 लाख टन. यह गत वर्ष के मुकाबले 34.95 लाख टन की वृद्धि है
  • केंद्रीय मंत्री ने बताया कि खरीफ के दौरान पोषक/मोटा अनाज का कुल उत्पादन 414.14 लाख टन रहने का अनुमान है.

दलहन उत्पादन: तूर, उड़द और मूंग में बढ़त

देश में कुल खरीफ दलहन उत्पादन 74.13 लाख टन अनुमानित है, जिसमें—

  • तूर: 35.97 लाख टन
  • उड़द: 12.05 लाख टन
  • मूंग: 17.20 लाख टन

उत्पादन में यह वृद्धि दलहन आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण संकेत मानी जा रही है.

तिलहन उत्पादन में सुधार: सोयाबीन और मूंगफली आगे

2025-26 में कुल खरीफ तिलहन उत्पादन 275.63 लाख टन रहने की उम्मीद है.

  • मूंगफली: 110.93 लाख टन (पिछले वर्ष से 6.81 लाख टन ज्यादा)
  • सोयाबीन: 142.66 लाख टन
  • यह वृद्धि किसानों की आय में सकारात्मक योगदान दे सकती है.

गन्ना, कपास और जूट उत्पादन में भी उछाल

  • गन्ने का कुल उत्पादन: 4756.14 लाख टन
  • जो गत वर्ष के मुकाबले 210.03 लाख टन की बढ़ोतरी दर्शाता है.
  • कपास: 292.15 लाख गांठें (170 किलो प्रति गांठ)
  • पटसन और मेस्ता: 83.45 लाख गांठें (180 किलो प्रति गांठ)

ये आंकड़े दर्शाते हैं कि 2025-26 का खरीफ सीजन फाइबर क्रॉप्स के लिए भी उत्पादक रहने वाला है.

आगे और संशोधन संभव

कृषि मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि ये अनुमान राज्यों से प्राप्त आंकड़ों, फील्ड ऑब्जर्वेशन और पिछले वर्षों की उपज प्रवृत्तियों के आधार पर तैयार किए गए हैं. फसल कटाई प्रयोगों (C.C.E.) से प्राप्त वास्तविक उत्पादन आंकड़े आने पर इन अनुमानों में जरूरी संशोधन किए जाएंगे.

MORE NEWS

Read more!