Nursery Plant: नर्सरी से पौधे खरीदते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान, धोखे से बच जाएंगे

Nursery Plant: नर्सरी से पौधे खरीदते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान, धोखे से बच जाएंगे

Healthy Plants From Nursery: अगर आप नर्सरी से पौधा खरीदना चाहते हैं तो इन बातों का ध्यान रखें. इससे न केवल आपके पौधे घर पर अच्छी ग्रोथ करेंगे, बल्कि आपका गार्डन भी हेल्दी और खूबसूरत लगेगा. इसलिए नर्सरी से पौधे खरीदते समय इन पांच बातों पर जरूरत ध्यान दें. 

पौधे खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यानपौधे खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Jun 14, 2025,
  • Updated Jun 14, 2025, 12:56 PM IST

गार्डनिंग का शौक रखने वाले लोग अक्सर नर्सरी से पौधे तो खरीदकर ले आते हैं, लेकिन घर आते ही पौधे या तो पीले पड़ने लगते हैं या कुछ समय बाद सूखने लगता है. दरअसल, नर्सरी में ढेर सारे पौधों के बीच से परफेक्‍ट पौधा ढूंढने के चक्‍कर में लोग कुछ ऐसी आम गलतियां कर बैठते हैं जिनकी वजह से बाद में उन्हें नुकसान होता है. ऐसे में गार्डनिंग एक्सपर्ट्स की मानें तो अक्‍सर लोग पौधों को चुनते वक्‍त कॉमन गलतियां कर बैठते हैं और बाद में पौधे बर्बाद हो जाते हैं. ऐसा न हो इसलिए आइए जानते है पौधे खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

पौधे की साइज का रखें ध्यान

सबसे पहले अगर आप अपने घर के लिए पौधे खरीद रहे हैं, तो उसके साइज का ध्यान रखें. आपको बता दें कि आजकल मार्केट में मौजूद हर छोटे और बड़े पौधों के अपने फायदे और नुकसान होते हैं. उदाहरण के तौर पर एक-दो फीट के पौधे की कीमत 5-6 फीट लंबे पौधे से कम हो सकती है. इसलिए जब भी आप पौधे खरीदें, तो उसके साइज के अनुसार ही चुनें.

कमजोर या क्षतिग्रस्त पौधे न लें

अगर आप नर्सरी या मार्केट कही से भी पौधा खरीद रहे हैं तो पौधे को घर लाने से पहले उसे अच्छी तरह चेक करना बहुत जरूरी है. सबसे बेहतर ये होगा कि आप ऐसे किसी भी पौधे को न लाएं, जो कमजोर दिखे या फिर क्षतिग्रस्त हो. वहीं, अच्छे पौधे की पत्तियां नरम और ताजी नजर आती हैं. वहीं, अगर पत्तियों पर धब्बे और निशान या फिर पीली दिखें, तो यह किसी बीमारी या संक्रमण के कारण हो सकता है.

लेबल को पढ़कर खरीदें पौधे  

पौधे को खरीदते समय उसके लेबल को ठीक से पढ़ना भी बहुत जरूरी होता है. क्योंकि लेबल को अच्छी तरह से पढ़ने से आपको पौधे के लिए प्रकाश, पानी और फर्टिलाइजर की जरूरत के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिल जाती है. इसके साथ ही कुछ लेबल पौधे के रखरखाव के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी देते हैं. हालांकि, अगर प्लांट पर लेबल नहीं है, तो ऐसे में आप उस पौधे की जानकारी को पहले इंटरनेट पर चेक करें तब ही पौधे को खरीदें.

छोटी कलियों वाले पौधे खरीदें

लोगों को हमेशा नन्हीं कलियों से भरा पौधा ही खरीदना चाहिए, क्योंकि जिन पौधों में पहले से ही ज्यादा फूल या पत्ते लगे होते हैं. उनमें बाद में फूल खिलने की संभावना खत्म हो जाती है. इसलिए अधिक फूल लगे हुए पौधे को खरीदने से बचना चाहिए.

अच्छी नर्सरी से खरीदें पौधे

हमेशा पौधे की खरीदारी किसी अच्छी नर्सरी से करना चाहिए. क्योंकि वे ग्राहकों का विश्वास खोना नहीं चाहते और उन्हें स्वस्थ पौधे देते हैं. ऐसे में पौधे खरीदते समय अगर आप इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखेंगे, तो आपको उचित कीमत पर अच्छे पौधे मिल जाएंगे और आपका गार्डन हमेशा हरा-भरा रहेगा. अब अगर आप पौधे खरीदने जाएं, तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें.

MORE NEWS

Read more!