हफ्ते में तीन दिन आगरा तक चलेगी जोधपुर-साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस, रेलवे बोर्ड की मुहर लगना बाकी

हफ्ते में तीन दिन आगरा तक चलेगी जोधपुर-साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस, रेलवे बोर्ड की मुहर लगना बाकी

राजस्‍थान में वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों की संख्‍या घटते देख उत्‍तर पश्चिम रेलवे ने इन ट्रेनों को आगरा तक चलाने का प्रस्‍ताव तैयार किया है. उदयपुर से चलने वाली वंदे भारत को पहले से ही आगरा तक चलाया जाने लगा है. अब जोधपुर से साबरमती के बीच चलने वाली ट्रेन के लिए भी यही तरीका अपनाने की तैयारी है. रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलते ही हफ्ते में तीन दिन यह ट्रेन आगरा तक चलने लगेगी.

जोधपुर से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन आगरा तक चलेगी. (सांकेतिक तस्‍वीर)जोधपुर से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन आगरा तक चलेगी. (सांकेतिक तस्‍वीर)
क‍िसान तक
  • Alwar,
  • Oct 09, 2024,
  • Updated Oct 09, 2024, 4:03 PM IST

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों की कम होती संख्या को देखते हुए उदयपुर के बाद अब जोधपुर से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में 3 दिन आगरा तक चलाई जाएगी. उत्तर पश्चिम रेलवे की तरफ से इसका प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है. जल्द ही प्रस्ताव को मंजूरी मिलने पर ट्रेन आगरा तक चलने लगेगी. आगरा रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन यात्री पसंद कर रहे हैं. इसलिए रेलवे की तरफ से आगरा मार्ग पर दूसरी वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी चल रही है.

आसान होगा जोधपुर-आगरा का सफर

वहीं, राजस्‍थान में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को यात्री कम पसंद कर रहे हैं. यहां चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्री भार कम हो रहा है. ऐसे में उत्तर पश्चिम रेलवे ने उदयपुर के बाद अब जोधपुर से साबरमती के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हफ्ते में 3 दिन जोधपुर से आगरा के बीच चलाने का फैसला लिया है. सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही जोधपुर से आगरा जाना आसान होगा.

आगरा रूट पर बेहतर यात्री भार देखने को मिल रहा है. तीन दिन उदयपुर से आगरा ट्रेन का संचालन हो रहा है. इसके अलावा सप्ताह में बचे हुए तीन दिन जोधपुर से आगरा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चलाने की तैयारी चल रही है. उत्तर पश्चिम रेलवे की जनसंख्या अधिकारी शशि किरण ने बताया कि रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें -  इन चार राज्यों के लोगों को मिली नई वंदे भारत ट्रेन, देखें स्टॉपेज, टाइमिंग और पूरा शेड्यूल

नहीं बदलनी पड़ेगी ट्रेन

प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही ट्रेन का किराया व ट्रेन किस दिन चलेगी, इसका फैसला होगा. इस ट्रेन के आगरा तक चलने से जोधपुर से सीधा आगरा सफर करना आसान होगा. लोगों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी. ट्रेन बदलने की झंझट से छुटकारा मिलेगा. साथ ही कम समय में यात्रा पूरी हो सकेगी. आगरा रेल मार्ग पर यात्री भार ज्यादा रहता है.

अभी इन रूटों चल रही वंदे भारत ट्रेन

राजस्थान में अभी जयपुर से चंडीगढ़ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चल रही है. दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में तीन दिन उदयपुर से जयपुर और तीन दिन उदयपुर से आगरा तक चलती है. तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जोधपुर से साबरमती तक चल हो रही है. यह ट्रेन अब सप्ताह में तीन दिन आगरा तक चलेगी.

इनपुट- हिमांशु शर्मा

MORE NEWS

Read more!