NIRF 2025 Ranking: NIRF रैंकिंग 2025 का ऐलान, कृषि क्षेत्र की पढ़ाई में ये हैं 10 सर्वश्रेष्ठ कृषि संस्थान

NIRF 2025 Ranking: NIRF रैंकिंग 2025 का ऐलान, कृषि क्षेत्र की पढ़ाई में ये हैं 10 सर्वश्रेष्ठ कृषि संस्थान

NIRF रैंकिंग 2025 के अनुसार, कृषि की पढ़ाई में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI), नई दिल्ली एक बार फिर देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान बना है. इसने लगातार अपना पहला स्थान कायम रखा है. इसके बाद दूसरे स्थान पर करनाल का राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान (NDRI) और तीसरे पर लुधियाना का पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (PAU) है. यह रैंकिंग दिखाती है कि खेती-किसानी और इससे जुड़े रिसर्च के लिए ये टॉप 3 संस्थान सबसे बेहतर हैं.

The policy echoes a 2020 Trump-era plan that sought to limit stays to two or four years based on the course of study or nationality.The policy echoes a 2020 Trump-era plan that sought to limit stays to two or four years based on the course of study or nationality.
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Sep 05, 2025,
  • Updated Sep 05, 2025, 7:42 PM IST

भारत सरकार हर साल देश के सबसे अच्छे कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की एक लिस्ट जारी करती है, जिसे NIRF रैंकिंग कहते हैं. इस साल 2025 की लिस्ट आ गई है और इसमें खेती-किसानी (Agriculture) की पढ़ाई के लिए भी टॉप कॉलेजों के नाम बताए गए हैं. अगर आप कृषि या उससे जुड़े विषयों जैसे डेयरी, मछली पालन या बागवानी में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, तो यह लिस्ट आपके लिए बहुत काम की है.

ये हैं टॉप 3 कृषि संस्थान 

इस साल भी कृषि विश्वविद्यालयों की NIRF रैंकिंग में पहले तीन स्थानों पर पिछले सालों के ही टॉप संस्थानों ने अपनी जगह बनाए रखी है. इसमें पहला स्थान भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI), नई दिल्ली को, दूसरा स्थान ICAR - राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान (NDRI), करनाल को और तीसरा स्थान पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (PAU), लुधियाना को मिला है. खास बात यह है कि ये तीनों कॉलेज लगातार तीन साल से टॉप 3 में बने हुए हैं, जो यह दिखाता है कि यहां पढ़ाई और रिसर्च का स्तर कितना ऊंचा है. इस सूची में इनके ठीक बाद चौथे नंबर पर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU), वाराणसी का स्थान है.

इस साल की रैंकिंग में क्या है नया और खास

इस साल की NIRF रैंकिंग में कुछ अहम बदलाव देखने को मिले हैं. एक ओर जहां टॉप 20 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) और एमिटी यूनिवर्सिटी जैसी प्राइवेट यूनिवर्सिटियों ने जगह बनाकर यह दिखाया है कि खेती की अच्छी पढ़ाई के लिए वे भी एक मजबूत विकल्प बन रही हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ पुरानी और प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटियों की रैंकिंग में उतार-चढ़ाव भी आया है. इस साल कश्मीर की शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में सुधार हुआ है और वह 10वें स्थान पर पहुंच गई है, जबकि कभी टॉप पर रहने वाली उत्तराखंड की जी.बी. पंत यूनिवर्सिटी इस बार थोड़ा पिछड़कर 8वें स्थान पर आ गई है.

उत्तर प्रदेश के दो बड़े संस्थान टॉप 5 में 

इस साल की रैंकिंग में उत्तर प्रदेश के दो प्रमुख संस्थानों ने शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU), वाराणसी चौथे स्थान पर और भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI), बरेली पांचवें स्थान पर है. अगर पिछले साल से तुलना करें, तो IVRI, बरेली ने अपनी रैंकिंग में शानदार सुधार किया है; यह पिछले साल छठे स्थान पर था और इस साल एक पायदान ऊपर चढ़कर पांचवें स्थान पर आ गया है. वहीं, BHU ने भी अपनी टॉप पोजीशन बनाए रखी है, लेकिन इस हिसाब से पिछले साल के मुकाबले IVRI का प्रदर्शन बेहतर रहा है.

भारत के टॉप 10  संस्थान और कृषि विश्वविद्यालय (NIRF 2025)

आइए देखते हैं कि खेती-बाड़ी की पढ़ाई के लिए देश के 10 सबसे बेहतरीन कॉलेज कौन से हैं:

यह रैंकिंग क्यों जरूरी है?

सरकार इन कॉलेजों को कई आधारों पर परखती है, जैसे:
वहां पढ़ाई कैसी होती है?
रिसर्च का काम कितना अच्छा है?
पढ़ाने वाले शिक्षक कितने काबिल हैं?
वहां से पढ़ने के बाद छात्रों को नौकरी मिलती है या नहीं?

यह रैंकिंग छात्रों को यह फैसला लेने में मदद करती है कि उन्हें किस कॉलेज में दाखिला लेना चाहिए ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके.

 

MORE NEWS

Read more!