स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे 1000 किसान-ग्रामीण, पीएम ने बुलावा भेजा, देखिए गेस्ट लिस्ट  

स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे 1000 किसान-ग्रामीण, पीएम ने बुलावा भेजा, देखिए गेस्ट लिस्ट  

15 अगस्त को 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए देश के 1000 किसानों और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बुलाया जा रहा है. इसके अलावा 300 अतिथि पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से भी हिस्सा लेंगे.

समारोह में शामिल होने वाले अतिथियों को 11 कैटेगरी में बांटा गया है. समारोह में शामिल होने वाले अतिथियों को 11 कैटेगरी में बांटा गया है.
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Aug 14, 2024,
  • Updated Aug 14, 2024, 1:00 PM IST

15 अगस्त 2024 को 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए देश के 1000 किसानों और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को निमंत्रण भेजा गया है. जबकि, कुल 4,000 अतिथियों के दिल्ली स्थित लालकिला में होने वाले समारोह में शामिल होने के लिए सूची बनाई गई है. रिपोर्ट के अनुसार समारोह में शामिल होने वाले अतिथियों को 11 कैटेगरी में बांटा गया है. इसमें से 300 अतिथि पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से भी हिस्सा लेंगे. जबकि, पीएम श्री स्कूल और एकलव्य आवासीय विद्यालयों के बच्चों को भी अतिथि सूची में शामिल किया गया है. 

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को भेजा बुलावा 

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के किसानों के एक समूह को नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली आमंत्रित किया है. रिपोर्ट के अनुसार देश के 1000 किसानों को कृषि मंत्रालय की ओर से और करीब 300 लोगों को पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से अतिथि सूची में शामिल किया गया है. 

1000 किसान अतिथि लिस्ट में   

रिपोर्ट में कहा गया है कि स्वतंत्रता समारोह में हिस्सा लेने के लिए करीब 4,000 अतिथियों को निमंत्रण भेजे गए हैं. अतिथियों को 11 कैटेगरी में बांटा गया है. इनमें से कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से 1,000 अतिथियों को निमंत्रण भेजा गया है. पंचायती राज और ग्रामीण विकास की ओर से 300 अतिथियों को बुलाया जा रहा है. इसी तरह युवा मामलों की ओर से 600 और महिला एवं बाल विकास कैटेगरी से 300 अतिथियों को बुलाया जा रहा है. 

नीति आयोग की ओर से 1200 अतिथि 

रिपोर्ट के अनुसार अन्य मत्रालयों और विभागों में जनजातीय मामले मंत्रालय की ओर से 350 अतिथियों को निमंत्रण भेजा गया है. स्कूली शिक्षा और साक्षरता, सीमा सड़क संगठन, रक्षा मंत्रालय की ओर से 200-200 अतिथियों को बुलाया गया है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण  और खेल मंत्रालय की ओर से 150-150 अतिथियों को बुलावा भेजा गया है. नीति आयोग की ओर 1,200 विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है. 

युवा और स्कूली बच्चे भी गेस्ट लिस्ट में 

150 से अधिक निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों को उनके परिवारों के साथ अतिथि लिस्ट में शामिल किया गया है. मेरी माटी मेरा देश योजना के तहत 400 एनएसएस स्वयंसेवक, माईभारत योजना के 100 लाभार्थी और पीएम श्री स्कूल, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के छात्र भी अतिथि सूची में शामिल हैं. 
 

ये भी पढ़ें - 

MORE NEWS

Read more!