
त्योहारों और खास मौकों की मिठास में एक नया ट्विस्ट जोड़िए-सोरघम पोंगल के साथ. यह पारंपरिक दक्षिण भारतीय मिठाई सिर्फ स्वाद में ही नहीं, बल्कि पौष्टिकता में भी बेहतरीन है. सोरघम फ्लेक्स, मूंग दाल और गुड़ का जादुई मेल इसे हर उम्र के लोगों के लिए खास बनाता है. एकदम मुलायम टेक्सचर, खुशबूदार इलायची और घी में भूने काजू-नारियल की खुशबू-हर लाड़ली चम्मच में मिलता है स्वाद और तृप्ति का अनोखा संगम. तैयार हैं अपने त्योहार या खास दिन को हेल्दी और मीठा बनाने के लिए? आइए जानते हैं इसे बनाने की आसान विधि.
सबसे पहले ½ कप मूंग दाल को अच्छे से धोकर उसे नरम होने तक उबाल लें. दाल अच्छी तरह से पकनी चाहिए ताकि पोंगल का टेक्सचर मुलायम और खीर जैसा हो. मूंग दाल के नरम हो जाने के बाद इसमें ½ कप सोरघम फ्लेक्स डालें. अब इसमें 2 कप दूध मिलाकर धीमी आंच पर पकाएं. लगातार चलाते रहें ताकि फ्लेक्स और दाल अच्छे से दूध में घुल जाएँ और मिश्रण गाढ़ा और मुलायम हो जाए.
जब पोंगल अच्छी तरह से पक जाए और मिश्रण गाढ़ा हो जाए, तब इसमें 1 कप गुड़ डालें. गुड़ को पानी में घुलाकर डालने से यह आसानी से मिल जाता है और पोंगल में एक सुंदर मीठास आती है. इसके बाद स्वाद अनुसार ½ छोटा चम्मच इलायची पाउडर डालें. इलायची पाउडर पोंगल को खुशबूदार और स्वादिष्ट बनाता है.
अब एक छोटे पैन में थोड़ा सा घी गर्म करें. इसमें काजू और सूखी नारियल डालकर सुनहरा और खुशबूदार होने तक भूनें. यह प्रक्रिया पोंगल को एक खास क्रंच और स्वाद देती है. भुने हुए काजू और नारियल को तैयार पोंगल में डालें और अच्छे से मिलाएं.
सोरघम पोंगल को गरमा-गरम सर्व करें. इसे आप छोटे प्यालों में डालकर या सीधे थाली में परोस सकते हैं. यह मीठा हल्का और पौष्टिक होने के साथ-साथ बच्चों और बड़ों दोनों को पसंद आएगा. चाहें तो ऊपर से थोड़ी और भुनी नारियल या काजू सजाकर इसे और आकर्षक बना सकते हैं.
सोरघम पोंगल सिर्फ स्वाद में ही लाजवाब नहीं है, बल्कि यह सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है. यह खासतौर पर उन लोगों के लिए अच्छा है जो हेल्दी और पौष्टिक मिठाई पसंद करते हैं. इस रेसिपी को घर पर बनाकर आप अपने परिवार और मेहमानों को खुश कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
Roj Ek Recipe: नाश्ता हो या खाना-रोज खाएं ग्लूटेन-फ्री ज्वार उपमा, स्वाद और सेहत का परफेक्ट मेल
Roj Ek Recipe: चावल नहीं अब खाएं ज्वार से बनी इडली, वेट लॉस के साथ पूरे दिन रहेंगे एनर्जी से भरपूर