Home Gardening: दस बजिया फूल के बारे में जानते हैं आप! घर में लगाएं और कई बीमारियों से खुद को बचाएं

Home Gardening: दस बजिया फूल के बारे में जानते हैं आप! घर में लगाएं और कई बीमारियों से खुद को बचाएं

दस बजिया ऐसा फूल है, जिसमें कोई सुगंध नहीं होती है. इसका रंग आपके घर और बगीचे की खूबसूरती को बढ़ाता है. यह सुबह खिलता है और शाम तक मुरझा जाता है. आइए जानते हैं इसके फायदे.

घर में लगाएं दस बजिया फूल का पौधाघर में लगाएं दस बजिया फूल का पौधा
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Jun 19, 2023,
  • Updated Jun 19, 2023, 12:48 PM IST

दस बजिया फूल शायद आपने कई बार देखा हो, लेकिन नाम सुनकर शायद कंफ्यूज हो जाएंगे. इसे नौबजिया, टेबल रोज, मोस रोज आदि के नाम से भी जाना जाता है. देश के विभिन्न हिस्सों में लोग इसे अलग-अलग नाम से बुलाते हैं. दिलचस्प बात यह है कि दस बजिया ऐसा फूल है, जिसमें कोई सुगंध नहीं होती है, लेकिन इसका रंग आपके घर और बगीचे की खूबसूरती को बढ़ाता है. यह सुबह खिलता है और शाम तक मुरझा जाता है. बता दें कि इस फूल को दस बजिया इसलिए कहते हैं क्योंकि यह फूल सूरज उगने के बाद लगभग 10 से 12 बजे के बीच पूरी तरह से खिल उठता है. यह फूल न सिर्फ आपके बाग और घरों की खूबसूरती को बढ़ाता है, बल्कि इसके इस्तेमाल से आप चेहरे की खूबसूरती को भी बढ़ा सकते हैं. इसके अलावा भी इस फूल के कई लाभ हैं. जानें दस बजिया फूल के बारे में विस्तार से.

ऐसा होता है ये फूल, इसकी खासियत

दस बजिया फूल  रंग-बिरंगे सुन्दर फूलों वाला एक पौधा है, जोकि जमीन पर घास की तरह फैलता है.  आसानी से लगने वाला यह पौधा बहुत ज्यादा देखभाल या पानी भी नहीं मांगता और कड़ी धूप भी सहन कर लेता है. यह गर्मी में फूल देने वाला पौधा है. ऐसी मान्यता है कि इस फूल को घर में लगाने से धन-समृद्धि आती है और पैसा बढ़ता है. वहीं इसके फूल कई रंगों में मिलते हैं, जैसे लाल, ऑरेंज, क्रीम, बैंगनी, सफ़ेद, पीला, गुलाबी, गाढ़ा बैंगनी आदि. ऊंचाई से डोरी में लटकने वाले गमलों में इसके पौधे गज़ब के लगते हैं, क्योंकि इसकी फूलों भरी लताएं बढ़कर गमले से लटकने लगती हैं. जो बहुत ही खूबसूरत लगती है.

ये भी पढ़ें:- Almonds Peels: बादाम भिगोए, खाए और छिलका फेंक दिया? अब ऐसा नहीं करना बहुत काम के हैं ये छिलके

स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है ये फूल

दस बजिया फूल हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसमें, अल्कलॉइड्स, फैटी एसिड, प्रोटीन, विटामिन और आयरन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. इस फूल से सनबर्न, कीड़े काटना, एक्जिमा, खुजली, स्किन की सूजन, फोड़े-फुंसी, दाग-धब्बों आदि जैसी समस्या को चुटकियों में दूर कर सकते हैं. हालांकि इसके किसी भी इस्तेमाल से पहले किसी जानकार की सलाह जरूर लें. बाजार में इस फूल की काफी डिमांड है. इस फूल को प्रयोग कई दवाएं बनाई जाती हैं.  

ये है दस बजिया फूल उगाने का तरीका

दस बजिया फूल को अपने घरों में आप आसानी से छोटे गमलों में उगा सकते हैं. वैसे तो इस फूल को किसी भी मिट्टी में उगाया जा सकता है. लेकिन अधिक उत्पादन के लिए रेत वाली मिट्टी का उपयोग बेहतर माना जाता है. इसके पौधे को आप गमले में मिट्टी के साथ वर्मी कंपोस्ट और गोबर का खाद डालकर लगा सकते हैं. 

MORE NEWS

Read more!