Gold Rate Today: एमसीएक्स पर सोना और चांदी में गिरावट, खरीदने से पहले जान लें आज का ताजा भाव

Gold Rate Today: एमसीएक्स पर सोना और चांदी में गिरावट, खरीदने से पहले जान लें आज का ताजा भाव

मंगलवार को एमसीएक्स पर सोना लुढ़क गया. वहीं, चांदी की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली, अहमदाबाद और अन्य शहरों के प्रमुख फिजिकल बुलियन मार्केट में 24 कैरेट सोने की कीमत 62,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 74,700 रुपये है. मिडिल ईस्ट संघर्ष के चलते एक्सपर्ट ने दोनों धातुओं की कीमतों में बढ़ोत्तरी का अनुमान जताया है.

एमसीएक्स पर सोना वायदा मासिक आधार पर 6.17% या 3,556 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ा है.एमसीएक्स पर सोना वायदा मासिक आधार पर 6.17% या 3,556 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ा है.
रिजवान नूर खान
  • New Delhi,
  • Oct 31, 2023,
  • Updated Oct 31, 2023, 12:45 PM IST

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक से पहले मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोना लुढ़क गया. वहीं, चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है. मंगलवार को दिल्ली, अहमदाबाद और अन्य शहरों के प्रमुख फिजिकल बुलियन मार्केट में 24 कैरेट सोने की कीमत 62,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 74,700 रुपये है. बता दें कि मासिक आधार पर प्रति 10 ग्राम गोल्ड में 6.17% या 3,556 रुपये का इजाफा दर्ज किया गया है. मिडिल ईस्ट संघर्ष के चलते एक्सपर्ट ने दोनों धातुओं की कीमतों में बढ़ोत्तरी का अनुमान जताया है. 

फ्यूचर्स मार्केट में गोल्ड और सिल्वर की कीमत 

एमसीएक्स दिसंबर सोना वायदा सोमवार बंद भाव से 140 रुपये या 0.23% की गिरावट के साथ 61,140 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मंगलवार को कारोबार कर रहा था. ये पांच महीने के हाईएस्ट लेवल पर है. इस बीच दिसंबर चांदी वायदा 455 रुपये या 0.63% की गिरावट के साथ 72300 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी. वहीं, टॉप 6 करेंसी बास्केट के मुकाबले डॉलर इंडेक्स 0.27 डॉलर या 0.25% की बढ़त के साथ 106.39 पर कारोबार कर रहा था. 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी का भाव गिरा 

कॉमेक्स पर सोना वायदा मंगलवार को 4.30 डॉलर या 0.21% की गिरावट के साथ 2,001.30 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी वायदा 0.091 डॉलर या 0.39% की बढ़त के साथ 23.305 डॉलर पर थी.

मासिक आधार पर गोल्ड और सिल्वर की कीमत कितनी बढ़ी?

ET की रिपोर्ट के अनुसार एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी एवं करेंसी प्रमुख अनुज गुप्ता ने कहा एमसीएक्स पर सोना वायदा मासिक आधार पर 6.17% या 3,556 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ा है, जबकि सालाना आधार पर 11.16% या 6,139 रुपये की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. जहां तक चांदी वायदा की बात है तो अक्टूबर में तेजी लगभग 4.20% या 2,933 रुपये है. जबकि, सालाना आधार पर बढ़त 4.87% या 3,377 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज की गई है. 

ये भी पढ़ें - MSSC Account: महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम ऑनलाइन कैसे खोलें, मात्र 1000 रुपये से शुरू करें खाता

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में सोना और चांदी का ताजा भाव 

दिल्ली, अहमदाबाद और अन्य शहरों के प्रमुख फिजिकल बुलियन मार्केट में 24 कैरेट सोने की कीमत 62,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 74,700 रुपये है.दिल्ली में 22 कैरेट सोना की कीमत 56,850 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि, मुंबई और कोलकाता में सोना की कीमत 56,700 रुपये है. हालांकि, चेन्नई में 22 कैरेट सोना 57,150 प्रति 10 ग्राम कीमत पर है. इसी तरह चांदी की कीमत मुंबई और कोलकाता में 75,300 रुपये, चेन्नई में 78,200 रुपये कीमत प्रति किलोग्राम है. 
 

MORE NEWS

Read more!