करवा चौथ पर्व हर उम्र के दंपतियों के लिए बेहद खास होता है. महिलाएं इस दिन अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए उपवास रखती हैं. वहीं, पति अपनी पत्नियों को गिफ्ट में ज्वेलरी, ड्रेस या उनकी पसंद की कोई देते हैं. लेकिन, इस बार आप अपनी लाइफ पार्टनर को ऐसा गिफ्ट दें जो उसके भविष्य को आर्थिक रूप से मजबूत करे और वित्तीय संकट दूर करे. इन गिफ्ट में हेल्थ इंश्योरेंस, एफडी निवेश, एसआईपी प्लान या गोल्ड ईटीएफ का तोहफा दे सकते हैं.
करवा चौथ के मौके पर आप अपनी पत्नी को फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में वित्तीय मजबूती देने वाला गिफ्ट दे सकता हैं. कई बैंक 7 से 9 फीसदी तक का हाईएस्ट इंटरेस्ट रेट पर एफडी इनवेस्टमेंट का मौका दे रहे हैं. एफडी निवेश 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए किया जा सकता है, आप अपने अनुसार टेन्योर का चुनाव कर सकते हैं.
आप अपनी पत्नी को टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance) के रूप में बड़ा तोहफा दे सकते हैं. यह लाइफ इंश्योरेंस यानी जीवन बीमा की ऐसी पॉलिसी है जो जीवन में आने वाली किसी आकस्मिक आपदा पर आपकी पत्नी को आर्थिक सुरक्षा देती है और वित्तीय संकट से बचाएगी. आपके द्वारा खरीदे गए टर्म इंश्योरेंस प्लान के आधार पर पॉलिसी अवधि के दौरान आपकी अचानक मृत्यु की स्थिति में आपके परिवार को सम एंश्योर्ड यानी बीमित राशि मिलेगी. ऐसे में आपके न रहते हुए पत्नी को मिला पैसा आपके परिजनों को आर्थिक कठिनाईयों से बचाने में मदद करेगा.
इस करवा चौथ में आप पत्नी को हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) पॉलिसी देकर स्वास्थ्य संकट के दौरान वित्तीय चुनौतियों से बचा सकते हैं. हेल्थ इंश्योरेंस आपके मेडिकल और हेल्थकेयर खर्चों को पूरा करने में मदद करता है .
करवा चौथा पर आप पत्नी को Systematic Investment Plan के रूप में म्युचुअल फंड निवेश का उपहार दे सकते हैं. म्यूचुअल फंड में आप एकमुश्त रकम निवेश करके गिफ्ट कर सकते हैं. जबकि, इसे हर माह SIP के रूप में भी निवेश किया जा सकता है. मासिक निवेश राशि 500 रुपये से की जा सकती है. कई कंपनियां म्यूचुअल फंड में निवेश की सुविधा दे रही हैं. इसे आप बेहतर रिटर्न और अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं.
ये भी पढ़ें - Train Travel Insurance: 1 रुपये से कम में 10 लाख का इंश्योरेंस देती है रेलवे, जानिए कैसे पा सकते हैं लाभ
करवा चौथ के मौके पर अपनी पत्नी को गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) का तोहफा दे सकते हैं. गोल्ड ईटीएफ म्यूचुअल फंड ही होते हैं और सोने के रेट के अनुसार रिटर्न देते हैं. गोल्ड ईटीएफ निवेशकों को बीते वर्षों मोटा रिटर्न हासिल हुआ है, जो आने वाले वर्षों में भी जारी रहने का अनुमान है.