
क्या आप भी चाय के साथ क्रिस्पी और मसालेदार समोसा का मज़ा लेना पसंद करते हैं? लेकिन सोचते हैं कि हेल्दी विकल्प क्या हो सकता है? तो पेश है सोरघम समोसा- स्वाद में लाजवाब और सेहत में भी बेहतरीन! हल्का, कुरकुरा और पोषण से भरपूर, यह समोसा बच्चों और बड़ों, सभी के लिए परफेक्ट स्नैक है. इसे बनाना भी बेहद आसान है और आप इसे घर पर थोड़े ही समय में तैयार कर सकते हैं. तो चलिए देर किस बात की जल्दी से जानते हैं कैसे बनता है स्वादिष्ट सोरघम समोसा.
सोरघम एक हेल्दी और ग्लूटेन-फ्री अनाज है. इसे आटे के रूप में इस्तेमाल करके हम समोसे को स्वादिष्ट और सेहतमंद बना सकते हैं. सोरघम आटा हृदय और पाचन के लिए भी फायदेमंद है. इस आटे के साथ मैदा मिलाकर समोसा का स्वाद और टेक्सचर बिल्कुल सही रहता है.
सोरघम समोसे को गरमा गरम टमाटर सॉस या हरी चटनी के साथ परोसें. यह स्नैक पार्टीज, नाश्ते या शाम की चाय के साथ बिल्कुल सही विकल्प है.
समोसा भारत में हर राज्य में पसंद किया जाता है. चाहे सड़क किनारे का स्टॉल हो या घर की पार्टी, समोसा हमेशा सबसे पहला पसंदीदा स्नैक होता है. हेल्दी विकल्प जैसे सोरघम समोसा से अब आप स्वाद और सेहत दोनों का मज़ा ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
Goat-Poultry Farming: बकरियों का चारा और मेंगनी कम करेंगे मुर्गी पालन की लागत, जानें क्या है प्लान
Agri Tip: क्या आप जानते हैं कैसे होती है अरंडी की खेती? जानिए इसकी पूरी कहानी