Diwali offers: फेस्टिव ऑफर में 5 बैंकों ने डिस्काउंट का खोला पिटारा, दिवाली खरीदारी पर 26 हजार रुपये तक का कैशबैक 

Diwali offers: फेस्टिव ऑफर में 5 बैंकों ने डिस्काउंट का खोला पिटारा, दिवाली खरीदारी पर 26 हजार रुपये तक का कैशबैक 

दिवाली खरीदारी में अपनी बचत को अधिकतम करने के लिए आपको त्योहारी खर्च की होड़ में जाने से पहले इन 4 प्रमुख बैंकों एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक के लेटेस्ट फेस्टिव ऑफर्स के बारे में जान लेना चाहिए. ये बैंक कई प्रोडक्ट पर भारी छूट का लाभ दे रहे हैं.

त्योहार पर खरीदारी को सस्ता बनाने के लिए बैंक कई तरह के ऑफर और डिस्काउंट की पेशकश की है. त्योहार पर खरीदारी को सस्ता बनाने के लिए बैंक कई तरह के ऑफर और डिस्काउंट की पेशकश की है.
रिजवान नूर खान
  • New Delhi,
  • Nov 08, 2023,
  • Updated Nov 08, 2023, 3:09 PM IST

त्यौहारी सीजन के दस्तक देने के साथ ही आप उन चीजों की लिस्ट के साथ तैयार हो सकते हैं जिन्हें आपको अपने परिवार और प्रियजनों के लिए खरीदना है. आपकी खरीदारी को सस्ता बनाने के लिए बैंकों ने पहले ही डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर कई तरह के ऑफर और डिस्काउंट की पेशकश की है. तत्काल छूट से लेकर कैशबैक और रिवॉर्ड तक दिए जा रहे हैं. इस दिवाली अपनी बचत को अधिकतम करने के लिए आपको त्योहारी खर्च की होड़ में जाने से पहले इन 4 प्रमुख बैंकों एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक के लेटेस्ट फेस्टिव ऑफर्स के बारे में जान लेना चाहिए. 

दिवाली पर एसबीआई का फेस्टिव ऑफर 

दिवाली 2023 के लिए एसबीआई अपने क्रेडिट कार्ड से की गई इलेक्ट्रॉनिक आइटम की खरीदारी या गैजेट, फैशन, ज्वैलरी आदि की शॉपिंग पर 10 हजार रुपये तक की छूट दे रहा है. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसी तरह मिंत्रा पर 10% की छूट, सैमसंग स्मार्टफोन पर 5000 रुपये तक का कैशबैक, ओप्पो स्मार्टफोन पर 10% की छूट और वीवो स्मार्टफोन पर 10,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. इसके अलावा एसबीआई कुछ लोन पर प्रॉसेसिंग फीस भी नहीं ले रहा है. 

एचडीएफसी बैंक ऑफर

एचडीएफसी बैंक ने हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक्स, गैजेट्स, होमकेयर और लाइफस्टाइल आदि सहित प्रोडक्ट पर त्योहारी ऑफर की पेशकश की है. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स पर एचडीएफसी बैंक कार्ड और ईजी ईएमआई पर 26,000 रुपये तक का तुरंत कैशबैक दे रहा है. इसी तरह जब आप अपने एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड या ईजीईएमआई से खरीदारी करते हैं तो ऐप्पल के प्रोडक्ट पर 5,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. 

आईसीआईसीआई बैंक दिवाली डिस्काउंट 

आईसीआईसीआई बैंक ने त्योहारी सीजन के लिए अपने ग्राहकों के लिए ऑफर, छूट और कैशबैक के साथ 'फेस्टिव बोनांजा' लॉन्च किया है. बैंक आईफोन, टाटा न्यू, वनप्लस, एचपी, माइक्रोसॉफ्ट, क्रोमा, रिलायंस सहित प्रमुख ब्रांड्स के इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल, फैशन, ज्वैलरी, फर्नीचर, भोजन और अन्य वस्तुओं पर छूट और कैशबैक देने की पेशकश की है. 

ये भी पढ़ें - SCSS Account: आपको मालामाल बना सकती है ये सरकारी स्कीम, किसान बुढ़ापे में हर महीने पा सकते हैं 20,500 रुपये 

कोटक महिंद्रा बैंक छूट 

कोटक महिंद्रा बैंक ने विभिन्न कैटेगरी के प्रोडक्ट पर ढेर सारे ऑफर के तहत छूट और कैशबैक लॉन्च किए हैं. यह छूट इलेक्ट्रॉनिक सामान, गैजेट्स पर मिलेंगे. बैंक की वेबसाइट के अनुसार ऑफर डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट ईएमआई पर उपलब्ध हैं.सैमसंग प्रोडक्ट पर कोटक क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर 25,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें - Gold Purity: धनतेरस पर कहीं नकली सोना तो नहीं खरीद रहे आप? इन 4 तरीकों से करें पता

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड ऑफर

एलजी टीवी, एयर प्यूरीफायर और अन्य चुनिंदा डिवाइस पर ईएमआई पर 26,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है.सैमसंग प्रोडक्ट पर ईएमआई पर 25,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा रिलायंस डिजिटल पर क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर 10% तत्काल छूट, लेनोवो ऑनलाइन स्टोर पर लैपटॉप और पीसी पर अतिरिक्त 2,000 रुपये की छूट दी जा रही है. 

 

MORE NEWS

Read more!