दिल्ली में 10 हजार से अधिक होम गार्ड की भर्ती को मंजूरी दी गई है. दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने बीते सप्ताह होम गार्ड भर्ती को स्वीकृति दे दी है, जिसके बाद होमगार्ड के 10,285 पदों को भरने को लेकर प्रक्रिया तेज कर दी गई है. मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स (Civil Defense Volunteers) को वरीयता दी जाएगी. भर्ती प्रक्रिया मार्च 2024 तक पूरी हो जाएगी.
दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 10,285 के खाली होम गार्ड के पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया को मंजूरी दी है. भर्ती प्रक्रिया को पूरी कराने के लिए 15 टीमें गठित की गई हैं. जिनमें जिला प्रशासन, दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स के सीनियर अधिकारी भी शामिल होंगे. चयन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जाएगी.
ये भी पढ़ें - Anganwadi Recruitment 2023: आंगनबाड़ी केंद्रों में 10,400 पदों पर भर्ती, 10वीं पास उम्मीदवार 30 नवंबर तक करें आवेदन
होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया के लिए दिसंबर के पहले सप्ताह में शिड्यूल जारी होने की संभावना है. अगले साल फरवरी के पहले सप्ताह में होमगार्ड परीक्षा के लिए शारीरिक दक्षता और माप परीक्षण (Physical Measurement and efficiency test) किया जाएगा. इसके बाद कंप्यूटर बेस्ड एंट्रेंस टेस्ट और उसके बाद मार्च 2024 में नतीजे घोषित किए जाएंगे.
होमगार्ड भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता 12वीं तय की गई है. जबकि, उम्रसीमा अधिकतम 45 वर्ष निर्धारित है. चयन प्रक्रिया में सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स (Civil Defense Volunteers) को वरीयता दी जाएगी.
ये भी पढ़ें - RBI UDGAM Portal: 10 साल से बंद पड़ा है खाता तो ऐसे मिलेगा जमा पैसा, RBI के बताए इन 5 स्टेप्स को करें फॉलो
होम गार्ड भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 25,000 रुपये मिलेंगे. चयन प्रक्रिया के दौरान सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स को 10 बोनस पॉइंट भी दिए जाएंगे.