दिल्ली सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए साल 2024 में दी जाने वाली छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. दिल्ली सरकार की छुट्टी लिस्ट के अनुसार त्योहारों, जयंती आदि के उपलक्ष्य में 18 दिन सरकारी छुट्टी रहेगी. जबकि, कर्मचारियों को 2 छुट्टी ऑप्शनल के रूप में दी गई हैं, जिन्हें कर्मचारी अपने हिसाब से ले सकेंगे. यानी कुल मिलाकर साल 2024 में दिल्ली के सरकारी कर्मचारियों को 20 दिन छुट्टी मिलेंगी. ध्यान दें हॉलीडे लिस्ट में साप्ताहिक छुट्टी नहीं जोड़ी गई हैं.
सरकारी छुट्टियों के अलावा बैंक की छुट्टियां राज्य के आधार पर भिन्न होती हैं. इसलिए किसी को भी राज्य की हॉलीडे लिस्ट की देखना चाहिए ताकि उसके अनुसार अपने काम को प्लान किया जा सके.
साल 2024 की पहली सरकारी छुट्टी की शुरुआत 26 जनवरी को रिपब्लिक डे से होगी. इसके बाद होली, गुड फ्राइडे, इद उल फितर, राम नवमी, महावीर जंयती, बुद्ध पूर्णिमा, ईद उल जुहा, मुहर्रम, स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी, मिलाद उन नबी, महात्मा गांधी जयंती, दशहरा, महर्षि वाल्मीकि जयंती, दिवाली, गुरुनानक जयंती, क्रिसमस डे पर अवकाश रहेगा.
ये भी पढ़ें - RBI UDGAM Portal: 10 साल से बंद पड़ा है खाता तो ऐसे मिलेगा जमा पैसा, RBI के बताए इन 5 स्टेप्स को करें फॉलो
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए साल 2024 में जनवरी से दिसंबर माह में दी जाने वाली छुट्टियों की लिस्ट तारीख सहित जारी की गई है. दिल्ली में तैनात केंद्रीय कर्मचारियों को कुल 19 दिन आधिकारिक त्योहारी छुट्टियां मिलेंगी. जबकि, दिल्ली से बाहर तैनात केंद्रीय कर्मचारियों को 20 दिन त्योहारी छुट्टियां मिलेंगी. इसमें 2 ऑप्शनल छुट्टियां भी शामिल हैं, जिन्हें कर्मचारी अपने अनुसार ले सकेंगे.