देश के कई राज्यों में पिछले कई दिनों से लगातार बेमौसम बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. इस बीच आसमानी बिजली गिरने की घटनाएं भी देखने को मिल रही हैं. दरअसल, बारिश के समय अक्सर बहुत तेज बादल गरजते हैं. बादल गरजने की घटनाओं को लेकर कहा जाता है कि इसके साथ ही बिजली गिरती है. बता दें कि बारिश के समय अक्सर आकाशीय बिजली गिरने से बड़े हादसे होते हैं.
इतना ही नहीं, बादलों की तेज गड़गड़ाहट की आवाज सुनकर भी कई लोग डर जाते हैं. इसके अलावा बिजली गिरने से कई लोगों की मौत भी हो जाती है. वहीं, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के मुताबिक, हर साल बिजली गिरने से औसतन 2500 लोगों की जानें जाती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि इन पांच तरीकों से कैसे खुद को बिजली के कहर से बचाएं.
1. बारिश के दौरान खेतों, खुले मैदानों, पेड़ों या किसी ऊंचे खंबे के पास न जाएं, क्योंकि इन पर बिजली गिरने की संभावना सबसे अधिक होती है.
2. अगर तेज बारिश हो रही हो और आसमान में बादल गरज रहे हों तब तूफान के दौरान झीलों, नदियों और तालाब जैसी जगहों से दूर रहें. इन खुली जगहों पर बिजली गिरने का खतरा अधिक रहता है.
3. आंधी के दौरान बिजली के उपकरणों, जैसे लैंडलाइन फोन, कंप्यूटर, या अन्य प्लग-इन डिवाइस का उपयोग करने से बचें, क्योंकि बिजली तारों के माध्यम से फैल सकती है और खतरा पैदा कर सकती है.
4. तूफान बीत जाने के बाद भी, तुरंत बाहर ना निकलें. कम से कम 30 मिनट तक इंतजार करना जरूरी है. बिजली देर से गिर सकती है, और जब तक तूफान और बिजली चमकना पूरी तरह से बंद नहीं हो जाए तब तक खतरा बना रह सकता है.
5. खराब मौसम में जमीन के सीधा संपर्क से बचें और खाट या फिर बेड पर रहें. या फिर जमीन पर नंगे पैर न रहें. रबर की चप्पलों का प्रयोग करें.
ये भी पढ़ें;- साइक्लोनिक सर्कुलेशन ने मचाई तबाही! दिल्ली-एनसीआर में इन 3 वजहों से हुई भारी बारिश
यह पता लगाना आसान है कि किसी को बिजली का झटका लगने वाला है. इसके लिए जब भी आप खराब मौसम में घर से बाहर जाएं या घर के अंदर रहें और आपके सिर पर बाल खड़े हो जाएं और त्वचा में झुनझुनी होने लगे तो समझ जाएं कि आपको करंट लग सकता है. इस कारण तुरंत झुक जाएं और अपने कानों को हाथों से ढक लें. कुल मिलाकर यदि आपकी गर्दन के पीछे के बाल खड़े हो जाएं तो समझें कि बिजली गिरने वाली है.