केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में भर्ती की तैयारी कर रहे योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत जीडी कॉन्स्टेबल (सामान्य) पदों पर भर्ती के लिए 14 जनवरी को नोटीफिकेशन जारी किया है. नोटीफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं. 10वीं पास अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने कॉन्स्टेबल जीडी भर्ती स्पोर्ट्स कोटा 2024 के लिए आवेदन मांगे हैं. सीआरपीएफ ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत 169 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए 16 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन भी स्वीकार किए जा रहे हैं.
योग्य अभ्यर्थी सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.crpf.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. 16 जनवरी 2024 से आवेदन विंडो खुली है और आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2024 है.
आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही राष्ट्रीय खेल, जूनियर या सीनियर स्तर की राष्ट्रीय चैंपियनशिप, राष्ट्रीय जूनियर, सीनियर फेडरेशन कप, विश्व स्कूल खेल अंडर-19, राष्ट्रीय स्कूल खेल अंडर-19 आदि खेल गतिविधियों में भाग लिया हो.
जिन, खेलों के खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं उनमें जिमनास्टिक, जूडो, वुशू, शूटिंग, मुक्केबाजी, एथलेटिक्स, तीरंदाजी, कुश्ती (फ्रीस्टाइल और ग्रीको-रोमन दोनों), तायक्वोंडो, रोइंग शामिल हैं. इसके अलावा भारोत्तोलन, बॉडीबिल्डिंग, तैराकी, कराटे, गोताखोरी, योग, आइस हॉकी, आइस स्केटिंग आदि के खिलाड़ी भी चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं.
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कॉन्स्टेबल जीडी भर्ती स्पोर्ट्स कोटा 2024 के लिए आवेदक की उम्रसीमा 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
आवेदन के लिए अनारक्षित, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. महिलाओं और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति कैटेगरी को शुल्क से छूट गई है.