Car Price: कार महंगी होने वाली हैं, 5 बड़ी कार कंपनियां जनवरी 2024 से बढ़ा देंगी कीमत, जानिए जेब पर कितना बोझ बढ़ेगा 

Car Price: कार महंगी होने वाली हैं, 5 बड़ी कार कंपनियां जनवरी 2024 से बढ़ा देंगी कीमत, जानिए जेब पर कितना बोझ बढ़ेगा 

अगर आप कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको जनवरी से पहले खरीदारी करनी होगी. क्योंकि जनवरी 2024 से कारों के कई मॉडल्स के दाम बढ़ जाएंगे. 5 बड़ी कार निर्माता कंपनियों ने कीमतों में 3 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी की बात कही है.

Car price hike from January Car price hike from January
रिजवान नूर खान
  • New Delhi,
  • Nov 28, 2023,
  • Updated Nov 28, 2023, 2:32 PM IST

अगर आप कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको जनवरी से पहले खरीदारी करनी होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि जनवरी 2024 से कारों के कई मॉडल्स के दाम बढ़ जाएंगे. मारुति K10 की वर्तमान एक्सशोरूम कीमत 3.99 लाख है. जनवरी में इस कीमत में करीब 12 हजार रुपये की बढ़ोत्तरी हो जाएगी. 5 बड़ी कार निर्माता कंपनियों ने कीमतों में 3 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी की संभावना जताई है. जबकि, ऑडी इंडिया ने अपने सभी मॉडल्स की कीमत में 2 फीसदी का इजाफा करने की घोषणा की है.

सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनियों में शुमार मारुति, टाटा मोटर्स, महिंद्रा समेत ऑडी और मर्सिडीज बेंज के साथ ही कई अन्य कार निर्माता कंपनियों ने कीमत में बढ़ोत्तरी की बात कही है. अगले साल जनवरी से बढ़ी हुई खुदरा कीमतें लागू होंगी. कार निर्माता कंपनियों ने कहा कि अधिक इनपुट लागत के चलते कीमतें बढ़ाई जा रही हैं. हालांकि, ऑडी इंडिया को छोड़कर बाकी ने कीमतों में कितनी बढ़ोत्तरी होगी, इसका खुलासा नहीं किया है.

एक्सपर्ट का मानना है कि कार कंपनियां कीमतों में 2-3 प्रतिशत के बीच बढ़ोतरी लागू करेंगी. जबकि, सबसे ज्यादा बिकने वाले कुछ कार मॉडल्स के लिए अधिक बढ़ोतरी की जा सकती है. इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार मारुति ने कहा कि कंपनी बढ़ी हुई इनपुट लागत को वहन करने की कोशिश कर रही है, लेकिन बढ़ते मुद्रास्फीति के दबाव के कारण अब वह बढ़ोतरी का कुछ हिस्सा बाजार पर डालने के लिए मजबूर है. मारुति के प्रवक्ता ने कहा कि कुछ मॉडलों में कीमतों में बढ़ोतरी होगी. मारुति ने आखिरी बार इस साल अप्रैल में कीमतों में 0.8 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. जबकि, इससे पिछले वित्त वर्ष में कुल कीमत में 2.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी.

ऑडी इंडिया ने 2 फीसदी दाम बढ़ाने की घोषणा की 

जर्मन लक्जरी कार निर्माता ऑडी ने भी अपनी कारों की कीमत 2 फीसदी बढ़ाने की घोषणा की है. ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि बढ़ती सप्लाइ चेन संबंधी इनपुट और ऑपरेशनल लागत के कारण हमने अपनी कारों में मूल्य सुधार को प्रभावित किया है. मूल्य सुधार का उद्देश्य ऑडी इंडिया और हमारे डीलर्स के लिए स्थायी विकास पक्का करना है. उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कीमत बढ़ोत्तरी का प्रभाव ग्राहकों पर जितना संभव हो उतना कम हो.

टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक वाहनों के दाम भी बढ़ाएगी  

टाटा मोटर्स ने भी पुष्टि करते हुए कहा है कि कार मॉडल्स की कीमतें बढ़ेंगी, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहन भी शामिल हैं. कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम जनवरी में अपने यात्री और इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी पर विचार कर रहे हैं. बढ़ोतरी कितनी होगी इसकी डिटेल्स कुछ हफ्तों में जारी की जाएगी. इसी तरह मर्सिडीज बेंज इंडिया ने कहा कि वह भी जनवरी से कीमतों में बढ़ोतरी पर विचार कर रही है. 

ये भी पढ़ें - Train Ticket Refund: ट्रेन छूट गई तो ऐसे कैंसिल कराना होगा टिकट, IRCTC से तुरंत मिलेगा रिफंड, जान लीजिए नियम

महिंद्रा कार के दाम भी बढ़ेंगे 

महिंद्रा एंड महिंद्रा के सीईओ (ऑटोमोटिव डिवीजन) नलिनीकांत गोलागुंटा ने पीटीआई को बताया कि मुद्रास्फीति और कमोडिटी कीमतों आधार पर हम जनवरी 2024 से अपने ऑटोमोटिव प्रोडक्ट के लिए कीमत बढ़ाने का का इरादा रखते हैं.उन्होंने कहा कि डिटेल्स की घोषणा जल्द की जाएगी. 

ये भी पढ़ें - साल 2024 में होली-दिवाली, ईद और रक्षाबंधन कब है? दिन-तारीख के साथ पूरी लिस्ट देखिए 

कार खरीद पर आपको कितने रुपये ज्यादा देने पड़ेंगे 

उदाहरण से समझते हैं- मारुति की कार Maruti Alto K10 Std की वर्तमान एक्स शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये है. इस कीमत में जनवरी से 3 फीसदी बढ़ोत्तरी लागू होती है तो 11,970 रुपये अधिक चुकाने होंगे. इसी तरह Maruti Suzuki Wagon R LXI की वर्तमान एक्स शोरूम कीमत 5.54 लाख रुपये है. जनवरी में इस कार की कीमत 3 फीसदी बढ़ेगी तो आपको 16,620 रुपये अधिक देने होंगे. 
 

 

MORE NEWS

Read more!