Raksha Bandhan 2023: इस बार बहन को गिफ्ट में दें ये हेल्दी हैम्पर, ऑनलाइन कर सकते हैं ऑर्डर, पढ़ें पूरी डिटेल

Raksha Bandhan 2023: इस बार बहन को गिफ्ट में दें ये हेल्दी हैम्पर, ऑनलाइन कर सकते हैं ऑर्डर, पढ़ें पूरी डिटेल

लघु कृषक कृषि व्यवसाय कंसोर्टियम यानी SFAC लोगों की सुविधा और किसानों के फायदे के लिए उनकी उगाई और बनाई गई चीजें सीधे लोगों तक पहुंचाता है. अब रक्षाबंधन के मौके पर SFAC खास काम कर रहा है.

इस रक्षाबंधन अपनी बहन के लिए बनाएं खासइस रक्षाबंधन अपनी बहन के लिए बनाएं खास
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Aug 27, 2023,
  • Updated Aug 27, 2023, 1:04 PM IST

रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्यार का एक अनूठा पर्व है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं. इस राखी के बाद भाई बहन की रक्षा का वचन देता है और उसे तोहफे भी देता है. हर साल राखी के मौके पर भाइयों के सामने दुविधा होती है कि बहन को खुश करने के लिए तोहफे में क्या दिया जाए. तो क्या आप भी अभी तक सोच रहे हैं कि  इस बार राखी के मौके पर आप अपनी बहनों को क्या दें? इस मामले में इस बार आपकी मदद कर रहा है SFAC यानी Small Farmers' Agri-Business Consortium.

SFAC की वेबसाइट पर किसान परिवारों द्वारा शुद्ध तरीके से बनाए गए कई ऐसे हेल्दी गिफ्ट हैंपर मौजूद हैं जो आपकी बहन के लिए एक बेहतरीन और अलग हटकर गिफ्ट बन सकते हैं. इससे आप सीधे किसानों से जुड़कर उनकी बनाई और उगाई गई चीज खरीद सकते हैं. 

क्या होता है SFAC, कैसे कर रहा है रक्षाबंधन का गिफ्ट आपके घर पहुंचाने में मदद...और अगर इस राखी अपनी बहन को कोई अच्छी गिफ्ट देना चाहते हैं तो यहां से कर सकते हैं सीधे ऑर्डर जानें पूरी बात-

यहां से खरीदें गिफ्ट हैंपर

लघु कृषक कृषि व्यवसाय कंसोर्टियम (SFAC INDIA) लोगों की सुविधा के लिए किसानों द्वारा बनाई गई रक्षाबंधन के लिए गिफ्ट हैंपर ऑनलाइन बेच रहा है. इस गिफ्ट हैंपर को आप  SFAC INDIA के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां किसानों द्वारा बनाई गई अलग-अलग प्रकार के प्रोडक्ट लोगों को आसानी से मिल जाएंगे. बहनों को गिफ्ट देने के लिए भाई इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं. ऑनलाइन मंगवाने के लिए लोग वेबसाइट के इस लिंक पर जाकर ऑर्डर कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- Buy Seeds Online: 40 दिनों में तैयार हो जाती है गेंदे की ये वैरायटी, यहां से खरीदें सस्ता बीज

गिफ्ट हैंपर में मिलेगा ये सामान

इस रक्षाबंधन आप अपनी बहन के लिए खास बना सकते हैं. आप अपनी बहन को तोहफे में स्वादिष्ट और पौष्टिक गिफ्ट हैंपर दे सकते हैं. इस गिफ्ट हैंपर में आपको छह प्रोडक्ट मिलेंगे. जिसमें आपको 500 ग्राम का कश्मीरी कहवा मसाला, 500 ग्राम का मामरा बादाम गिरी, 500 ग्राम का अखरोट गिरी इसके अलावा 500 ग्राम का टूटी फ्रूटी, 500 ग्राम का सूखे प्लम बेरी और 500 ग्राम का सूखे आड़ू शामिल है. ये सारे सामान आपको बाजार की कीमतों से सस्ता और शुद्ध मिलेगा. वहीं यह गिफ्ट हैंपर आपको फिलहाल छह प्रतिशत छुट के साथ 3000 रुपये में SFAC INDIA के ऑनलाइन स्टोर पर मिलेगा.

जानें क्या है SFAC

SFAC की फुल फॉर्म लघु कृषक कृषि व्यवसाय कंसोर्टियम है. ये एक स्वायत सोसायटी है जिसे कृषि मंत्रालय की तरफ से प्रोत्साहित किया जाता है. इसका काम किसानों की उपज और उनके कृषि उत्पादों को बाजार उपलब्ध करवाना है. जिसके तहत एसएफएसी एफपीओ जैसे सहकारिता मॉडल से बाजार तक पहुंचाने का काम करता है. एफपीओ के अधीन ही eNAM संचालित होता है. ये एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमें किसान घर बैठे हुए अपनी फसल और उससे बने प्रोडक्ट बेच सकते हैं.

  

MORE NEWS

Read more!