Bank Closed: साल के आखिरी माह दिसंबर में 18 दिन बैंक बंद रहेंगे, जानिए आपके शहर में कब बैंक की छुट्टी रहेगी 

Bank Closed: साल के आखिरी माह दिसंबर में 18 दिन बैंक बंद रहेंगे, जानिए आपके शहर में कब बैंक की छुट्टी रहेगी 

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिसंबर 2023 महीने के हॉलीडे कैलेंडर के अनुसार कुछ दिन बैंकिंग गतिविधियां बंद रहेंगी. दिसंबर में क्रिसमस समेत कई त्योहार और जयंती पड़ रही हैं. इस चलते दिसंबर में 18 दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी.

Bank holidays in December 2023Bank holidays in December 2023
रिजवान नूर खान
  • New Delhi,
  • Dec 03, 2023,
  • Updated Dec 03, 2023, 3:31 PM IST

साल 2023 के आखिरी माह दिसंबर में बैंक कुल 18 दिन बंद रहने वाले हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिसंबर 2023 महीने के हॉलीडे कैलेंडर के अनुसार कुछ दिनों में बैंकिंग गतिविधियां बंद रहेंगी. आरबीआई के अनुसार दिसंबर में बैंक 18 दिन बंद रहेंगे, हालांकि इनमें रविवार की छुट्टी शामिल नहीं है. छुट्टियों के दिनों में ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं जारी रहेंगी. 

आरबीआई के बैंकिंग हॉलीडे कैलेंडर के अनुसार दिसंबर में कई त्योहार और जयंती पड़ रही है, जिस मौके पर बैंकों की छुट्टी रहेगी. दिसंबर में राज्य उद्घाटन दिवस, स्वदेशी आस्था दिवस, सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व, पा-तोगन नेंगमिनजा संगमा, गोवा मुक्ति दिवस, क्रिसमस पड़ रहे हैं. इस दौरान बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, छुट्टियों में राज्यवार बदलाव संभव है. 

ये भी पढ़ें - Income Tax: पशुपालन, डेयरी संचालन से कमाई पर टैक्स भरना होगा, नहीं तो पीछे पड़ जाएगा आयकर, लास्ट डेट नजदीक 

दिसंबर बैंक हॉलीडे लिस्ट 2023

  • 1 दिसंबर, (शुक्रवार)- राज्य उद्घाटन दिवस, स्वदेशी आस्था दिवस, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड में बैंक बंद.
  • 3 दिसंबर, (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश पर बैंक बंद रहेंगे. 
  • 4 दिसंबर (सोमवार)- सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व- गोवा में बैंक बंद रहेंगे.
  • 10 दिसंबर, (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश पर बैंक बंद रहेंगे. 
  • 12 दिसंबर (मंगलवार)- पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा- मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
  • 13 दिसंबर (बुधवार)- लोसूंग, नामसूंग- सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे.
  • 14 दिसंबर- (गुरुवार)- लोसूंग/नामसूंग- सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे.
  • 16 दिसंबर (शनिवार)- माह का दूसरा शनिवार होने पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा. 
  • 17 दिसंबर, (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश पर बैंक बंद रहेंगे. 
  • 18 दिसंबर (सोमवार)- यू सोसो थाम की डेथ एनिवर्सरी - मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
  • 19 दिसंबर (मंगलवार)- गोवा मुक्ति दिवस- गोवा में बैंक बंद रहेंगे. 
  • 24 दिसंबर, (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश पर बैंक बंद रहेंगे. 
  • 25 दिसंबर (सोमवार)- (क्रिसमस)- सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
  • 26 दिसंबर (मंगलवार)- क्रिसमस सेलिब्रेशन- मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
  • 27 दिसंबर (बुधवार)- क्रिसमस- अरुणाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 30 दिसंबर (शनिवार)- माह का चौथा शनिवार पर बैंक बंद रहेंगे. यू किआंग नांगबाह- मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.

 

MORE NEWS

Read more!