आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यकर्ताओं और सहायक की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. योग्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2023 निर्धारित की गई है. आवेदक की शैक्षिक योग्यता 10वीं तय की गई है. चयन के लिए लिखित परीक्षा नहीं होगी. ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक जारी किया गया है.
गुजरात सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने राज्य के आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यकर्ताओं और सहायक की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. विभाग 10,400 खाली पदों पर भर्ती कर रहा है. इसमें से 3,421 पद आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए भरे जाएंगे. जबकि, 6,979 पद आंगनवाड़ी सहायिकाओं के लिए भरे जाने हैं,
महिला एवं बाल विकास विभाग के अनुसार रिक्त पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया नवंबर से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 30 नवंबर तय की गई है. योग्य आवेदक गुजरात सरकार के महिला बाल विकास विभा की आधिकारिक वेबसाइट e-hrms.gujarat.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. आवेदन ऑनलाइन लिए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें - Train Ticket Refund: ट्रेन छूट गई तो ऐसे कैंसिल कराना होगा टिकट, IRCTC से तुरंत मिलेगा रिफंड, जान लीजिए नियम
आवेदकों के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार तय की गई है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए आवेदक का मान्यता प्राप्त बोर्ड की 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है. जबकि, आंगनबाड़ी सहायक के लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं पास है. उम्र सीमा 18 से 33 वर्ष निर्धारित की गई है. ऊपरी आयु सीमा मे आरक्षित वर्ग को तय छूट मिलेगी.