Agri Quiz: भारत के इस राज्य में होती है सबसे अधिक चाय की पैदावार, जानें खासियत

Agri Quiz: भारत के इस राज्य में होती है सबसे अधिक चाय की पैदावार, जानें खासियत

कड़ाके की सर्दी और हाथ में चाय की प्याली की इच्छा हर किसी को होती है. चाय पीना हर किसी को पसंद होता है. पर क्या आप जानते हैं भारत में चाय का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौनसा है? यानी कहां से पूरे देश में सबसे अधिक पहुंचता है चाय.

भारत के इस राज्य में होता है सबसे अधिक चाय का पैदावारभारत के इस राज्य में होता है सबसे अधिक चाय का पैदावार
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Oct 25, 2023,
  • Updated Oct 25, 2023, 11:46 AM IST

कड़ाके की सर्दी और हाथ में चाय की प्याली की इच्छा हर किसी को होती है. चाय पीना हर किसी को पसंद होता है. चाय लोगों के रूटीन का एक अहम हिस्सा बन चुका है. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि चाय में कई ऐसे औषधीय तत्व पाए जाते हैं जो हमारी शारीरिक समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं. जिसके कारण दिन प्रतिदिन इसकी लोकप्रियता और भी बढ़ती जा रही है. चाय किसी एनर्जी ड्रिंक से कम नहीं है.

ये दुनियाभर में किसी ड्रिंक के मुकाबले सबसे ज्यादा पिया जाने वाला पेय पदार्थ है. पर क्या आप जानते हैं भारत में चाय का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है? यानी कहां से पूरे देश में सबसे अधिक पहुंचती है चाय. आइए जानते हैं भारत के किस राज्य में सबसे अधिक चाय की पैदावार होती है.  

यहां होती है सबसे अधिक खेती

चाय एक नकदी फसल है. इसकी खेती से अधिक लाभ कमाया जा सकता है. वहीं भारत में चाय के सबसे बड़े उत्पादक राज्य की बात करें तो भारत में सबसे अधिक चाय का उत्पादन असम में होता है. यहां के किसान हर साल बंपर चाय की खेती करते हैं. असम में सालाना लगभग 700 मिलियन किलोग्राम चाय का उत्पादन होता है, जो कि भारत के कुल चाय उत्पादन का लगभग आधा हिस्सा है.

ये भी पढ़ें:- Agri Quiz: दुनिया भर में धूम मचा रहे हैं भारत के मिलेट्स, क्या आप जानते हैं कितने राज्यों में होती है इनकी खेती?

जानें क्या हैं चाय के फायदे

चाय सिर्फ ऊर्जा प्रदान करने का ही काम नहीं करती है. इसके अनगिनत औषधीय गुण भी हैं, जिसके कारण आयुर्वेद में चाय को कई बीमारियों के इलाज के रूप में प्रयोग किया जाता है.

  • सिरदर्द के लिए फायदेमंद 
  • गले में दर्द या सूजन से दिलाए राहत 
  • सूजन में फायदेमंद 
  • बालों को मजबूत और बेजान बालों में जान लाने में लाभकारी 
  • हृदय के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद 

चाय के अलग-अलग उपयोग

चाय पत्ती को पानी के साथ उबालकर कई तरह की चाय बनाई जा सकती है. इसमें स्वाद के अनुसार नींबू, इलायची और अदरक मिलाया जा सकता है. अदरक और नींबू की चाय को भी लोग बहुत पसंद करते हैं. हर्बल चाय में आइस क्यूब डालकर आइस टी का आनंद लिया जा सकता है. इसके अलावा दूध की चाय बनाकर पिया जा सकता है. इसके लिए दूध, चाय पत्ती और शक्कर का उपयोग कर सकते हैं. वहीं सर्दी-खांसी से राहत पाने के लिए अदरक,तुलसी और इलायची की चाय पी सकते हैं.

MORE NEWS

Read more!