Fertilizers: खाद की कालाबाजारी पर सीएम योगी सख्त, किसानों से की ये अपील; जानिए कहां-कितना है स्टॉक

Fertilizers: खाद की कालाबाजारी पर सीएम योगी सख्त, किसानों से की ये अपील; जानिए कहां-कितना है स्टॉक

Fertilizers: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खाद की कालाबाजारी पर कड़ी चेतावनी दी है. साथ ही उन्होंने किसानों से अपील की है कि खाद का भंडारण न करें. जितनी आवश्यकता है, उतना खाद लें, जब-जब आवश्यकता है, तब-तब खाद लें.

UP News, CM Yogi, Yogi Adityanath, Yogi Adityanath news, up government, up order letter against Yadavs and Muslims, UP News, CM Yogi, Yogi Adityanath, UP government, order letter, DM, Yadavs and MuslimsUP News, CM Yogi, Yogi Adityanath, Yogi Adityanath news, up government, up order letter against Yadavs and Muslims, UP News, CM Yogi, Yogi Adityanath, UP government, order letter, DM, Yadavs and Muslims
नवीन लाल सूरी
  • नोएडा,
  • Aug 20, 2025,
  • Updated Aug 20, 2025, 2:31 PM IST

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर साफ किया है कि प्रदेश में कहीं भी उर्वरकों की दिक्कत या कमी नहीं है. किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है. सरकार ने खाद के अनावश्यक भंडारण न करने की अपील की है. कृषि विभाग ने सभी 18 मंडलों में खाद की उपलब्धता व बिक्री की जानकारी दी. खरीफ सत्र 2024 में इस अवधि (18 अगस्त) तक 36.76 लाख मीट्रिक टन उर्वरक की बिक्री हुई थी, वहीं इस वर्ष अब तक 42.64 लाख मीट्रिक टन उर्वरक की बिक्री की जा चुकी है.

कालाबाजारी पर दी कड़ी चेतावनी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों से अपील की है कि खाद का भंडारण न करें. जितनी आवश्यकता है, उतना खाद लें, जब-जब आवश्यकता है, तब-तब खाद लें. हर जनपद में शिकायत प्रकोष्ठ है. किसी भी परेशानी की स्थिति में अवगत कराएं. मुख्यमंत्री ने उर्वरक की ओवररेटिंग, कालाबाजारी करने वालों को कड़ी चेतावनी भी दी है. उन्होंने जनपद में तैनात अधिकारियों को समय-समय पर निरीक्षण करने, किसानों से संवाद स्थापित करने और समस्याओं का निस्तारण करने का निर्देश दिया है. कृषि विभाग ने बताया कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है.

पिछले साल से ज्यादा हुआ खाद वितरण

  • प्रदेश में पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष अभी तक अधिक खाद वितरण किया जा चुका है. विगत वर्ष 27.25 लाख मीट्रिक टन यूरिया वितरण हुआ था, इस साल अभी तक 31.62 लाख मीट्रिक टन वितरण किया जा चुका है. डीएपी 2024 में वितरण 5.28 लाख मीट्रिक टन का रहा, इस वर्ष यह बिक्री 5.38 लाख मीट्रिक टन हुई.
  • एनपीके उर्वरक (नाइट्रोजन, फॉस्फोरस व पोटेशियम मिश्रण) का वितरण पिछले साल 2.07 लाख मीट्रिक टन रहा, इस वर्ष 2.39 लाख मीट्रिक टन वितरण किया जा चुका है. एमओपी (म्यूरेट ऑफ पोटाश) 0.25 लाख मीट्रिक टन के सापेक्ष इस साल 0.46 लाख मीट्रिक टन वितरित हुआ.
  • वहीं एसएसपी (सिंगल सुपर फॉस्फेट) का वितरण 2024 में 1.91 लाख मीट्रिक टन रहा, इस साल किसानों को 2.79 लाख मीट्रिक टन वितरण किया जा चुका है.

खाद की उपलब्धता

  • यूरियाः 18 अगस्त तक प्रदेश में 37.70 लाख मीट्रिक टन की उपलब्धता रही. इसमें से 31.62 लाख मीट्रिक टन की खरीद किसानों द्वारा की जा चुकी है.
  • डीएपी: 18 अगस्त तक 9.25 लाख मी. टन की उपलब्धता रही, जिसमें से 5.38 लाख मी. टन की खरीद किसानों ने कर ली है.
  • एनपीके: 18 अगस्त तक 5.40 लाख मी.टन की उपलब्धता रही. इसमें से 2.39 लाख मीट्रिक टन की खरीद किसानों ने कर ली.

पिछले साल से 4.37 लाख मीट्रिक टन अधिक बिक्री

खरीफ फसलों की बुवाई का काम पूरा हो गया है. मुख्य फसल धान में टॉप-ड्रेसिंग के लिए प्रतिदिन औसतन 49564 मी.टन यूरिया की खपत/बिक्री हो रही है. पिछले साल की तुलना में इस साल 16.04% (4.37 लाख मी.टन) अधिक यूरिया उर्वरक की बिक्री हुई है. 

खाद उपलब्धता की सम्पूर्ण स्थिति (को-ऑपरेटिव स्टॉक और प्राइवेट स्टॉक)

मंडलयूरियाडीएपीएनपीके
सहारनपुर1873445773075
मेरठ39089171958858
आगरा438242832921502
अलीगढ़295971837716464
बरेली416102079028159
मुरादाबाद464501815927402
कानपुर521004116830301
प्रयागराज572122128625580
झांसी282672716416506
चित्रकूट2565091103975
वाराणसी432942768914627
मीरजापुर1362678403804
आजमगढ़34184244819070
गोरखपुर341262575615755
बस्ती12306104394611
देवीपाटन17955186819017
लखनऊ410663796436736
अयोध्या289602799725250
कुल-608049387003300693

*नोटः यह आंकड़े खऱीफ सत्र 2025 में 18 अगस्त तक के हैं. यह मात्रा मीट्रिक टन में है.

ये भी पढ़ें-
फसल बेचने का झंझट खत्म, बिहार की 20 मंडी जुड़ेंगी ई-नाम से, किसान सीधे पाएंगे बेहतर बाजार
MP में इस खरीफ सीजन में क्‍याें बढ़ी यूरिया की डिमांड? सीएम ने नई खेप पर दिया बड़ा अपडेट

 

MORE NEWS

Read more!